केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. परीक्षा का आयोजन 4 अप्रैल 2025 तक होना है. बोर्ड की ओर से परीक्षा का सुचारू रुप से आयोजन किया जा रहा है और परीक्षा के लिए काफी इंतजाम भी किए हैं. हालांकि, परीक्षा के बीच सोशल मीडिया बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना भी शेयर की जा रही है, जिनमें दावा किया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक हो गए हैं. इन दावों पर सीबीएसई ने एक अलर्ट जारी किया है और स्पष्टीकरण दिया है.
बोर्ड की ओर से जारी किए गए अलर्ट में कहा गया है, 'बोर्ड के संज्ञान में आया है कि कुछ असमाजिक तत्व यूट्यूब, फेसबुक, 'एक्स' (ट्विटर) और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पेपर लीक होने या 2025 की परीक्षा के पेपर्स को लेकर गलत जानकारी शेयर कर रहे हैं.' साथ ही बोर्ड ने ये स्पष्ट कर दिया है कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे निराधार हैं और इनका उद्देश्य छात्रों और अभिभावकों के बीच अनावश्यक दहशत पैदा करना है.
बोर्ड कर रहा निगरानी
सीबीएसई ने अपने स्टेटमेंट में ये भी कहा है कि बोर्ड की ओर से इसपर निगरानी की जा रही है और गलत सूचना फैलाने वालों के लिए खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बोर्ड इन अपराधियों की पहचान करने और उन पर मुकदमा चलाने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. ऐसी गतिविधियों में अगर कोई शामिल होता है तो उन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत परिणाम भुगतने होंगे.
साथ ही स्टेटमेंट में बोर्ड ने पैरेंट्स से अपील की है कि वे अपने बच्चों को सलाह दें कि वे असत्यापित सूचनाओं पर विश्वास न करें, क्योंकि इससे परीक्षा प्रक्रिया में रुकावट होती है. साथ ही बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट (www.cbse.gov.in) से ही जानकारी लेने की बात कही है. बता दें कि सीबीएसई ने कहा कि परीक्षा प्रक्रिया की अखंडता को बनाए रखने के लिए गलत सूचना फैलाने के लिए जिम्मेदार पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा.