scorecardresearch
 

CBSE 12वीं बोर्ड: मार्किंग स्‍कीम पर बोले शिक्षामंत्री निशंक- संतुष्‍ट नहीं हैं छात्र तो बोर्ड कराएगा एग्‍जाम

CBSE 12वीं बोर्ड: छात्रों का रिजल्‍ट अब 10वीं, 11वीं और 12वीं के मार्क्‍स के आधार पर 30-30-40 के फॉर्मूले से तैयार होगा. इसकी जानकारी आज 17 जून को बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को दी.

Advertisement
X
Ramesh Pokhariyal Nishank (File Photo)
Ramesh Pokhariyal Nishank (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिजल्‍ट 31 जुलाई तक जारी किए जाएंगे
  • मार्कशीट 30-30-40 के फॉर्मूले से तैयार होगी

CBSE 12वीं बोर्ड: इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट के लिए CBSE बोर्ड ने अपना मार्किंग फॉर्मूला तैयार कर लिया है. छात्रों का रिजल्‍ट अब 10वीं, 11वीं और 12वीं के मार्क्‍स के आधार पर 30-30-40 के फॉर्मूले से तैयार होगा. इसकी जानकारी आज 17 जून को बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को दी. शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस मार्किंग स्‍कीम का स्‍वागत करते हुए न्‍यायालय को धन्‍यवाद दिया है. 

Advertisement

उन्‍होंने कहा, "12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का परिणाम तैयार करने के लिए सीबीएसई की नीति एवं प्रक्रिया को संस्तुति प्रदान करने हेतु भारत के सर्वोच्च न्यायालय का बहुत-बहुत आभार. CBSE द्वारा सभी हितधारकों से व्यापक परामर्श के बाद यह नीति अपनाई गई है, जो विद्यार्थियों के हित में है. फाइनल रिजल्‍ट की गणना करते समय, कक्षा 10वीं के 3 सबसे अच्छे थ्योरी अंको का औसत , कक्षा 11वीं की थ्योरी के 30% का वेटेज व कक्षा 12वीं की थ्योरी का 40% वेटेज लिया जाएगा. प्रैक्टिकल में दिए गए अंक जैसे हैं, वैसे ही लिए जाएंगे.

शिक्षामंत्री ने स्‍पष्‍ट किया कि जो विद्यार्थी इस प्रक्रिया के तहत अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें स्थितियां अनुकूल होने पर CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि सरकार प्रत्येक स्थिति में शिक्षा से जुड़े सभी हित धारकों के हितों एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement