scorecardresearch
 

CBSE बोर्ड ने 9वीं और 11वीं क्लास में जोड़े नये स्क‍िल सब्जेक्ट, जानिए- ये विषय कैसे पढ़ाए जाएंगे ?

सीबीएसई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के दिशानिर्देशों के अनुसार अपने संबद्ध स्कूलों में कौशल (Skill) शिक्षा को एकीकृत करने के लिए पहल की है. इस क्रम में सीबीएसई बोर्ड ने 9वीं और 11वीं कक्षाओं के लिए कुछ नए विषयों को जोड़ दिया है, ये सभी स्क‍िल कोर्स हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

न्यू एजुकेशन पॉलिसी में मिड‍िल से लेकर हायर एजुकेशन सिस्टम तक स्क‍िल कोर्सेज पढ़ाने की जरूरत बताई गई है. इस नये बदलाव को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) अपने सभी स्कूलों में क्रमवार लागू करने की तैयारी कर रहा है. इस क्रम में सीबीएसई बोर्ड ने 9वीं और 11वीं में नये कौशल विषयों की पेशकश की है. इन विषयों को लेकर बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों को किसी भी स्तर पर कौशल मॉड्यूल और कौशल विषय शुरू करने के लिए कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है. 

Advertisement

बता दें कि पहले से ही कक्षा 9 और कक्षा 12 के 27 लाख से अधिक छात्र वर्तमान में लगभग 22,000 संबद्ध स्कूलों में कौशल विषयों का अध्ययन कर रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 9 और कक्षा 10 में 22 स्क‍िल कोर्स और कक्षा 11 और कक्षा 12 में 43 स्क‍िल कोर्स दे रहा है. अब कक्षा 9 और 11 के लिए नये स्क‍िल सब्जेक्ट इंट्रोड्यूस किए है. 

क्लास 9 के लिए इन व‍िषयों की पेशकश 
डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन, 
फाउंडेशन स्किल्स फॉर साइंसेज (फार्मास्यूटिकल और बायोटेक्नोलॉजी)
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर

क्लास 11 के लिए इन व‍िषयों की पेशकश 
डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन
फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर
लैंड ट्रांसपोर्टेशन एसोसिएट 
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर 

वर्तमान में, सीबीएसई मिड‍िल स्कूलों के छात्रों के लिए 33 स्क‍िल मॉड्यूल पेश कर रहा है. सभी स्क‍िल मॉड्यूल 12 से 15 घंटे की अवधि के हैं. इस पूरी समय अवधि का 70 प्रतिशत व्यावहारिक गतिविधियों के लिए और 30 प्रतिशत का उपयोग सिद्धांत के लिए किया जाएगा. 

Advertisement

चुन सकते हैं एक या एक से ज्यादा सब्जेक्ट
स्कूल और छात्र इनमें से एक या अधिक स्क‍िल मॉड्यूल चुनने के लिए स्वतंत्र हैं. ये स्क‍िल मॉड्यूल ऑनलाइन स्व-शिक्षण मोड में भी उपलब्ध कराए जाएंगे और छात्र ऑनलाइन मोड में भी कक्षाएं ले सकते हैं. इन मॉड्यूल्स का मूल्यांकन स्कूल और प्रोजेक्ट आधारित होगा. मूल्यांकन बोर्ड द्वारा प्रदान किए गए मानदंडों के अनुसार स्कूल द्वारा किया जाना है. ये मॉड्यूल संबंधित हॉबी क्लब (यदि कोई हो) के माध्यम से पेश किए जा सकते हैं. स्कूल और छात्र कक्षा 6, कक्षा 7 या कक्षा 8 में किसी भी स्क‍िल मॉड्यूल का चयन करने के लिए स्वतंत्र हैं. 

स्कूलों को निर्देश 
सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों को किसी भी स्तर पर स्क‍िल मॉड्यूल और स्क‍िल विषय शुरू करने के लिए कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है. बोर्ड के संशोधित संबद्धता उपनियमों के अनुसार, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान को छोड़कर कौशल विषयों सहित किसी भी अतिरिक्त विषयों को शुरू करने के लिए एक स्कूल को अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. स्कूल को ऑनलाइन संबद्ध स्कूल सूचना प्रणाली (OASIS) फॉर्म में इसका विवरण भरना होगा और आवश्यक जानकारी देनी होगी. 
सीबीएसई वेबसाइट के 'Skill Education' वेबपेज पर इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध है. इसे डायरेक्ट लिंक से भी देख सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement