पंजाब के अमृतसर के एक छात्र प्रणव महाजन को अपने पत्र के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रिप्लाई मिला है. प्रणव ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर बताया था कि तनाव को कम करने में प्रधानमंत्री की पुस्तक 'एग्जाम वॉरियर्स' से उन्हें कितना फायदा मिला.
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रणव महाजन को वापस जवाब में लिखा है कि आपको अपने ज्ञान, कौशल और क्षमताओं का निरंतर विकास करना चाहिए. कड़ी मेहनत और समर्पण, अपने लक्ष्य के साथ लगातार अपने आप को बेहतर बनाने की कोशिश आपको जीवन में नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी. प्रणव ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि उनकी पुस्तक 'एग्जाम वॉरियर्स' ने उन्हें परीक्षा के दौरान तनाव कम करने में मदद की थी.
किताब बोर्ड एग्जाम की तैयारियों पर आधारित है, जो बोर्ड एग्जाम से पहले लॉन्च हुई थी. इस किताब में एग्जाम की टेंशन से निपटने के लिए ट्रिक्स बताई गई हैं. साथ ही कैसे एग्जाम में स्टूडेंट्स अच्छे नंबर ला सकते हैं, इसके टिप्स शामिल हैं.
बता दें कि देश में एग्जाम के डर और टेंशन के चलते कई स्टूडेंट सुसाइड कर लेते हैं. जो काफी चिंताजनक है, मोदी ‘मन की बात’ में भी इस पर चिंता जता चुके हैं.
ऐसे में मोदी की लिखी हुई इस किताब में उन सभी बच्चों को हिम्मत और एग्जाम की तैयारी करने का तरीका बताया गया है. स्टूडेंट्स के लिए यह कई भाषाओं में उपलब्ध है. इस किताब को पेंग्विन पब्लिशिंग हाउस ने छापा है.
इस किताब में जहां एक ओर एग्जाम के डर से निपटने के टिप्स दिए गए हैं, वहीं इस किताब में स्टूडेंट्स को बताया गया है कि देश के भविष्य की जिम्मेदारी कैसे लेनी चाहिए, यह क्यों महत्वपूर्ण है. बता दें किताब की कीमत 100 रुपये है.
यह भी पढ़ें
School Reopen: बिहार समेत यहां 8 फरवरी से खुल रहे स्कूल-कॉलेज, लागू होंगे ये नियम
SSC-RRB-IBPS: बदल रहा एसएससी-रेलवे-बैंक भर्ती का तरीका, सितंबर से ऐसे होगा एग्जाम