CBSE Board Exam 2023 Datesheet: सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10 और 12 के छात्र एग्जाम डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड की ओर से अभी तक डेटशीट को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है. छात्र सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से इसे जल्द जारी करने की मांग कर रहे हैं ताकि छात्र अपनी लास्ट मिनट तैयारी का प्लान बना सकें.
जानकारी के अनुसार सीबीएसई 15 फरवरी, 2022 से बोर्ड परीक्षा 2023 आयोजित करेगा. हालांकि ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि सीबीएसई आने वाले दिनों में डेटशीट जारी करेगा, बोर्ड ने इसकी पुष्टि नहीं की है. छात्र तीन महीने का अनुमान लगाकर अब बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी में जुटे हुए हैं.
सीबीएसई कक्षा 10, और 12 बोर्ड परीक्षा की डेटशीट कब जारी करेगा?
सीबीएसई आने वाले दिनों में कक्षा 10 और 12 के लिए बहुप्रतीक्षित सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 डेटशीट जारी करेगा. वैसे अभी तक बोर्ड ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. इसलिए, छात्रों से अनुरोध है कि वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर किसी भी अपडेट के लिए नियमित जांच करते रहें.
CBSE सैंपल पेपर्स
छात्रों की आसानी के लिए सीबीएसई ने सभी विषयों के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं. इन सैंपल पेपर्स के माध्यम से छात्रों को बोर्ड परीक्षा 2023 में क्या उम्मीद करनी है, इसका एक उचित विचार मिलेगा. कक्षा 10 और 12 के छात्र इन सैंपल पेपर्स की जांच और अभ्यास करने के लिए cbseacademic.nic.in पर जा सकते हैं.
बीते साल से अलग होगी बोर्ड परीक्षा
सीबीएसई ने 2021-22 बैच के लिए दो-टर्म पर आधारित एग्जाम पॉलिसी पर एग्जाम लिया था. इससे एक साल पहले कोरोना महामारी के चलते परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो सका था. अब स्थिति सामान्य हो गई है तो बोर्ड ने 2022-23 बैचों के लिए एकल वार्षिक परीक्षा के पहले के प्रारूप को बहाल कर दिया है.
कैसे चेक कर पाएंगे डेटशीट
स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट, यानी, cbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 डेटशीट' वाले लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
स्टेप 4: डेटशीट देखने के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 के बीच चयन करें.
स्टेप 5: अब डेटशीट को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.