scorecardresearch
 

CBSE Term 1 Board Exam 2021: सोशल मीडिया पर उठी ऑनलाइन एग्जाम की मांग, बोर्ड ने स्टूडेंट्स को दी ये छूट

CBSE Term 1 Board Exam: स्टूडेंट्स ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में एग्जाम कंडक्ट करवाने की मांग कर रहे हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि सीबीएसई बच्चों की ज़िंदगी से खेल रहा है. कोरोना महामारी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है.

Advertisement
X
CBSE term 1 exam: स्टूडेंट्स ने की ऑफलाइन एग्जाम की मांग.
CBSE term 1 exam: स्टूडेंट्स ने की ऑफलाइन एग्जाम की मांग.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्टूडेंट्स अपना शहर और परीक्षा केंद्र बादल सकते हैं
  • ऑनलाइन मोड में एग्जाम की सोशल मीडिया पर मांग

CBSE Term 1 Board Exam: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 18 अक्टूबर को कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म-1 एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. साथ ही सीबीएसई ने आदेश जारी करते हुए एग्जाम की तारीखों की भी घोषणा कर दी है. आदेश में कहा गया है कि कक्षा 10वीं के टर्म-1 एग्जाम 30 नवंबर से शुरू होंगे, जबकि 12वीं कक्षा के 1 दिसंबर से शुरू होंगे. वहीं, ये एग्जाम ऑफलाइन मोड में लिए जाएंगे. 

Advertisement

सीबीएसई के इस फैसले से स्टूडेंट्स नाराज़ हैं और सोशल मीडिया पर इसका विरोध जता रहे हैं. स्टूडेंट्स ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में एग्जाम कंडक्ट करवाने की मांग कर रहे हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि सीबीएसई बच्चों की ज़िंदगी से खेल रहा है. कोरोना महामारी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. 

हालांकि, सीबीएसई ने साफ किया है कि एग्जाम ऑफलाइन मोड में ही होंगे. साथ ही बोर्ड ने सुनिश्चित किया कि एग्जाम में कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सभी तरह की सावधानियां बरती जाएंगी. सीबीएसई ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने उन स्टूडेंट्स को राहत दी है जो अपने शहर से बाहर हैं.

सीबीएसई ने दी यह छूट - 

नोटिस में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा के वे छात्र जो वर्तमान में उस शहर में नहीं हैं जहां वे नामांकित हैं, ऐसे में वे अपना शहर और परीक्षा केंद्र बदल सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने स्कूल से अनुरोध करना होगा. सीबीएसई बोर्ड जल्द ही स्टूडेंट्स को सूचित करेगा कि वह कब से अपने स्कूल में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

सीबीएसई ने कहा है कि विद्यार्थी और स्कूल नियमित तौर पर सीबीएसई वेबसाइट चेक करते रहें. आवेदन के लिए विद्यार्थियों को कुछ ही दिनों का समय मिलेगा. अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement