scorecardresearch
 

CBSE की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल 2 फरवरी को होगा जारी, 4 मई से शुरू हो रहे हैं एग्जाम

CBSE 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल का ऐलान 2 फरवरी को करने जा रहा है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.

Advertisement
X
प्रतीकात्‍मक फोटो
प्रतीकात्‍मक फोटो

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल का ऐलान 2 फरवरी को करने जा रहा है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. बता दें कि 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो चुका है. बोर्ड परीक्षा 4 मई 2021 से शुरू होकर 10 जून 2021 तक आयोजित की जाएगी. वहीं, किस दिन किस विषय की परीक्षा होगी इसका ऐलान 2 फरवरी को किया जाएगा. 

Advertisement

कोरोना काल के बीच सीबीएसई (CBSE) के लाखों छात्रों का इंतजार 31 दिसंबर 2020 को खत्‍म हो चुका है. इस दिन शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने बोर्ड परीक्षाओं की डेट का ऐलान कर द‍िया था. इसके अनुसार कक्षा 10वीं 12वी की परीक्षाएं 4 मई से 10 जून तक होंगी. वहीं र‍िजल्‍ट 15 जुलाई तक घोष‍ित क‍िए जाएंगे.

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते स्‍कूल-कॉलेज लंबे समय से बंद चल रहे हैं. ऑनलाइन क्‍लासेज के जरिए बच्‍चों को पढ़ाया जा रहा है. इस बीच अटकलें लगाईं जा रही थीं कि केंद्र सरकार ऑनलाइन ही परीक्षा ले सकती है. मार्च या अप्रैल में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित हो सकती हैं. लेकिन शिक्षा मंत्री ने अपने कल के बयान में स्‍पष्‍ट कर दिया था क‍ि परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित होंगी. आज शेड्यूल जारी होने के ऐलान के साथ ही तस्‍वीर पूरी तरह स्‍पष्‍ट हो चुकी है.

Advertisement

30% घट गया है सिलेबस 

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के पेपर पैटर्न पर परीक्षा नियंत्रक कह चुके हैं कि बोर्ड परीक्षाओं का पेपर पैटर्न बोर्ड द्वारा जारी किए जा चुके सैंपल पेपर की भांति ही होगा. सीबीएसई आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए अब सिलेबस को संशोधित नहीं करेगा क्योंकि बोर्ड पहले ही 30 फीसदी सिलेबस इस वर्ष के लिए कम कर चुका है. बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी करेगा और परीक्षाएं स्वकेंद्र नहीं होंगी.

क्‍लास में बैठ सकेंगे 12 छात्र

परीक्षा के दौरान एक कक्षा में सिर्फ 12 छात्रों को ही बैठने की अनुमति होगी. परीक्षा केंद्रों पर प्रश्‍नपत्रों के 3 सेट भेजे जाएंगे. 10वीं कक्षा के लिए 80+20 का फार्मूला लागू रहेगा जिसमें 80 नंबर थ्योरी व 20 नंबर इंटरनल मूल्यांकन के दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें 

 

Advertisement
Advertisement