scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा पुराना सर्कुलर, नहीं बदला है एग्जाम शेड्यूल: CBSE

CBSE Board 2021: परीक्षा को लेकर कोई भी जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अथवा आधिकारिक सोश‍ल मीडिया हैंडल पर ही जारी की जाएगी. अन्‍य स्रोत से अधिकांश मौकों पर गलत या भ्रामक जानकारी मिल सकती है.

Advertisement
X
CBSE Board 2021:
CBSE Board 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर किए जा रहे मैसेज साल 2020 के हैं
  • 2021 एग्‍जाम शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं है

CBSE Board 2021: सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट हो रहे एक मैसेज में कहा जा रहा है कि CBSE बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल में कोरोना के चलते बदलाव किया गया है तथा केवल महत्‍वपूर्ण सब्‍जेक्‍ट्स के ही पेपर आयोजित होंगे. CBSE ने यह स्‍पष्‍ट किया है कि यह जानकारियां भ्रामक हैं क्‍योंकि यह मैसेज वर्ष 2020 के हैं. सर्कुलेट हो रहे मैसेजेस में केन्‍द्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के ट्वीट की तस्‍वीरें भी साझा की जा रही हैं मगर यह भी पिछले वर्ष की हैं. 

Advertisement

CBSE ने ऐसी खबरों पर स्‍वयं संज्ञान लेते हुए छात्रों को सुझाव दिया है कि वे गलत मैसेज से भ्रमित न हों. सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही नोटिस और ट्वीट्स सभी पुराने हैं इसलिए भ्रामक हैं. छात्रों को ऐसे मैसेजेस पर भरोसा नहीं करना चाहिए. बोर्ड ने कहा है कि न ही एग्‍जाम के शेड्यूल में कोई बदलावा किया गया है और न ही सब्‍जेक्‍ट्स की गिनती कम की गई है.

परीक्षा को लेकर कोई भी जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अथवा आधिकारिक सोश‍ल मीडिया हैंडल पर ही जारी की जाएगी. अन्‍य स्रोत से अधिकांश मौकों पर गलत या भ्रामक जानकारी मिल सकती है. बता दें कि CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस वर्ष 04 मई से शुरू होनी हैं. एग्‍जाम की पूरी डेटशीट पहले ही जारी की जा चुकी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement