scorecardresearch
 

Bipin Rawat के PhD गाइड रहे प्रोफेसर हरवीर शर्मा ने बताया- कैसे स्‍टूडेंट्स थे CDS रावत

Bipin Rawat: बिपिन रावत ने 2011 में मेरठ कॉलेज से रोल ऑफ मीडिया इन आर्म्ड फोर्सेस विषय में PhD की थी. इस दौरान उनके मेंटॉर यानी गाइड रहे प्रोफेसर शर्मा को जब उनकी दुर्घटना की खबर मिली तो वे बेहद दुखी हुए. वह भगवान से प्रार्थना कर रहे थे कि उनके प्यारे स्टूडेंट बिपिन ठीक हों. मगर इस हादसे में बिपिन रावत शहीद हो गए.

Advertisement
X
Bipin Rawat PHd Guide Harveer Singh
Bipin Rawat PHd Guide Harveer Singh
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिपिन रावत ने 2011 में मेरठ कॉलेज से की PhD
  • जनरल वीके सिंह के भी गाइड रहे हैं प्रोफेसर शर्मा

Bipin Rawat: सीडीएस ब‍िपिन रावत की दुर्भाग्‍यपूर्ण मृत्यु की खबर से पूरा देश शोक में डूबा है. उनकी दुखद मृत्‍यु की खबर से उनके गुरु रहे प्रोफेसर हरबीर शर्मा भी स्‍तब्‍ध रह गए. बिपिन रावत ने 2011 में मेरठ कॉलेज से रोल ऑफ मीडिया इन आर्म्ड फोर्सेस विषय में PhD की थी. इस दौरान उनके मेंटॉर यानी गाइड रहे प्रोफेसर शर्मा को जब उनकी दुर्घटना की खबर मिली तो वे बेहद दुखी हुए. वह भगवान से प्रार्थना कर रहे थे कि उनके प्यारे स्टूडेंट बिपिन ठीक हों. मगर इस हादसे में बिपिन रावत शहीद हो गए.

Advertisement

मेरठ के सिविल लाइन के मानसरोवर निवासी 81 साल के प्रो. शर्मा बताते हैं कि सीडीएस बिपिन रावत ने मेरठ कॉलेज के रक्षा अध्ययन विभाग से 2011 में पीएचडी की थी. उनका विषय था रोल ऑफ मीडिया इन आर्म्ड फोर्सेस. उस समय सीडीएस रावत मेजर जनरल थे. PhD पूरी होने पर उन्होंने अपना लेटर और मेडल गुरु को समर्पित किया था. प्रोफेसर शर्मा ने अपने सुपरविजन में जनरल वीके सिंह को भी पीएचडी कराई थी. इसके अलावा कई अन्य अधिकारियों को वह अपने सुपरविजन में PhD करा चुके हैं. प्रोफेसर शर्मा चाइना मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं.

प्रो. शर्मा बताते हैं कि जनरल रावत हमेशा गुरू का सम्‍मान करने वाले स्‍टूडेंट रहे. जब वे चीफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बने तो उन्होंने एक पत्र लिखकर भेजा जिसमें कहा कि वे बहुत भाग्यशाली हैं कि आपके जैसे गुरु के स्टूडेंट रहे. प्रो. शर्मा को जब उनकी पत्नी कमला शर्मा और पोते गोविंद शर्मा ने बताया कि न्यूज में उनका हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना आ रही है, तो वो बहुत परेशान हो गए और कहने लगे कि काश उनके ठीक होने की खबर आ जाए. उन्‍होंने कहा कि वे मेरे बहुत प्यारे स्टूडेंट रहे हैं. उन्होंने इसे पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया.

Advertisement
Advertisement