CGBSE 10th Result 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए मार्किंग स्कीम जारी कर दी है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की मार्कशीट इंटरनल असाइनमेंट के आधार पर तैयार किया जाएगा.
कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षा स्थगित कर दी थीं. जारी मार्किंग स्कीम के तहत, ऐसे रेगुलर छात्र जो COVID-19 के कारण प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए उपस्थित नहीं हो पाए थे, उन्हें भी मिनिमम पासिंग मार्क्स दिए जाएंगे.
इंटरनल मार्किंग के आधार पर कक्षा 10वीं के रिजल्ट तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा सभी थ्योरी सब्जेक्ट्स में 75 में से अधिकतम 72 नंबर दिए जाएंगे. इसी तरह, ऑप्शनल सब्जेक्ट्स के थ्योरी सेक्शन के लिए 30 में से अधिकतम 29 नंबर मिलेंगे और प्रैक्टिकल में 70 में से अधिकतम 68 नंबर दिए जाएंगे.
सेल्फ स्टडी स्टूडेंट्स को भी प्रैक्टिकल एग्जाम या प्रोजेक्ट में न्यूनतम पासिंग मार्क्स दिए जाएंगे और उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. इसके अलावा यदि कोई छात्र दिए गए नंबरों से संतुष्ट नहीं है, तो वह अपने स्कोर में सुधार के लिए आगामी परीक्षाओं में उपस्थित हो सकता है. इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 4.61 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था.
ये भी पढ़ें