CGPSC Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में मेडिकल स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से मेडिकल स्पेशलिस्ट के 458 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 23 मार्च से शुरू हो चुके हैं. इसकी आखिरी तारीख 21 अप्रैल 2022 है.
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख | 23 मार्च 2022 |
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख | 21 अप्रैल 2022 |
आवेदन सुधार विंडो ओपन होने की तारीख | 27,अप्रैल 2022 |
आवेदन सुधार विंडो बंद होने की तारीख | 1 मई, 2022 |
शैक्षणिक योग्यता-
मेडिकल स्पेशलिस्ट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवारों का भारतीय चिकित्सा परिषद या अन्य राज्यों के मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है.
आयु सीमा -
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है. अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल और अनुसूचित जाति और जनजाति को 5 साल की छूट दी गई है. छूट मिलाकर भी अधिकतम आयु-सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन शुल्क -
छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 300 का भुगतान करना होगा. इसके अलावा जो लोग छत्तीसगढ़ के निवासी नहीं हैं उन्हें 400 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा.
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को लेवेल 13 के तहत 15600 से 39100 + 6600 ग्रेड पे (67,300 रुपये ) प्रति माह वेतन दिया जाएगा.
यहां क्लिक कर पढ़ें इसका नोटिफिकेशन
ये भी पढ़ें -