scorecardresearch
 

CGSBE 12th Board Exam 2021: अपने स्‍कूल से घर के लिए मिल रहे एग्जाम पेपर, 5 दिनों में जमा करना अनिवार्य

CGSBE Chhattisgarh 12th Board Exam 2021: स्‍कूलों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक क्‍वेश्‍चन पेपर और आंसर शीट मिलेंगे. सभी सब्‍जेक्‍ट्स के पेपर एक साथ दिए जा रहे हैं. छात्र खुद स्‍कूल आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे और खुद ही आंसर शीट जमा करते समय उपस्थिति लगाकर जाएंगे.

Advertisement
X
CGBSE Board Exam 2021 (फोटो- महेंद्र नामदेव- रायपुर)
CGBSE Board Exam 2021 (फोटो- महेंद्र नामदेव- रायपुर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेपर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बांटे जाएंगे
  • 5 दिनों के अंदर आंसर शीट जमा करनी जरूरी

CGSBE Chhattisgarh 12th Board Exam 2021: छत्तीसगढ़ मे आज यानी 01 जून से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. परीक्षा केंद्रों से विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र और आंसर शीट बांटे जा रहे हैं. आज (मंगलवार) पेपर और आंसर शीट बंटने का पहला दिन है. छात्रों को अपने स्‍कूल से ही पेपर और आंसर शीट बांटे जा रहे हैं जिसे छात्र 05 जून तक कलेक्‍ट कर सकते हैं. आंसर शीट 06 जून से जमा होनी शुरू हो जाएंगी.

Advertisement

स्‍कूलों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक क्‍वेश्‍चन पेपर और आंसर शीट मिलेंगे. सभी सब्‍जेक्‍ट्स के पेपर एक साथ दिए जा रहे हैं. छात्र खुद स्‍कूल आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे और खुद ही आंसर शीट जमा करते समय उपस्थिति लगाकर जाएंगे. केवल कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए अभिभावकों के हाथ पेपर और आंसर शीट मंगाने की छूट है.

जानकारी के मुताबिक, एक साथ सभी विषयों के प्रश्न पत्र और आंसर शीट दी जा रही हैं. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुसार, पेपर और आंसर शीट ले जाने के पांच दिन के अंदर वापिस स्‍कूल में जमा करना होगा. छात्र जिस स्कूल में पढ़ते हैं, वहीं से पेपर और आंसर शीट मिलेंगे. जिस डेट को स्‍कूल से पेपर लेकर जाएंगे, उसके 5 दिन के भीतर ही आंसर शीट जमा करनी होगी. आंसर शीट अधिकतम 10 जून तक जमा की जा सकेंगी.

Advertisement

कई छात्रों की शिकायत आ रही थी कि प्राइवेट स्कूल एक बार फिर से फीस को लेकर दबाव बना रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक बच्चे फीस जमा नहीं करते उन्हें क्वेश्‍चन पेपर और आंसर शीट नहीं दी जाएगी. इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने साफ कह दिया है कि यदि कोई स्कूल ऐसा करता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. यदि कोई छात्र संक्रमित है तो वह अपने परिजन या किसी रिश्तेदार को आईडी कार्ड और एडमिट कार्ड के साथ स्‍कूल भेज सकता है.

बता दें कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 03 मई से होनी थी लेकिन बढ़ते संक्रमण के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. अन्‍य बोर्ड के छात्रों के लिए 12वीं की परीक्षा पर अभी कोई अपडेट नहीं आया है. शिक्षा मंत्रालय सुप्रीम कोर्ट को गुरुवार 03 जून को अपना जवाब सौंपेगा जिसके बाद ही कोई आधिकारिक घोषणा होगी. 

(रायपुर से महेंद्र नामदेव के इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement