scorecardresearch
 

Chandra Grahan 2021: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, जानें कैसे लगाते हैं सही समय का सटीक अनुमान

Chandra Grahan 2021 Timing in India: भारत में चंद्र ग्रहण पोर्ट ब्लेयर से शाम 5 बजकर 38 मिनट पर देखा जा सकेगा. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की कुछ जगहों से ये 6 बजकर 21 मिनट पर सिर्फ 2 मिनट के लिए दिखाई पड़ सकता है.

Advertisement
X
Chandra Grahan in India 19 November:
Chandra Grahan in India 19 November:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 21वीं शताब्‍दी में दुनियाभर में कुल 228 चंद्र ग्रहण होंगे
  • स्‍पेस साइंटिस्‍ट पहले से लगाते हैं ग्रहण का अनुमान

Chandra Grahan 2021 Timing in India: साल 2021 का आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को लगने जा रहा है. इस आंशिक चंद्र ग्रहण को भारत में अरुणाचल प्रदेश और असम राज्‍यों से देखा जा सकेगा. बाकी दुनिया में यह पूर्वी अफ्रीका, पश्चिमी यूरोप, उत्‍तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, एशिया, ऑस्‍ट्रेलिया तथा अटलांटिक और प्रशांत महासागर से देखा जा सकेगा. भारत में इसे पोर्ट ब्लेयर से शाम 5 बजकर 38 मिनट पर देखा जा सकेगा. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की कुछ जगहों से ये 6 बजकर 21 मिनट पर सिर्फ 2 मिनट के लिए दिखाई पड़ सकता है.

Advertisement

स्‍पेस साइंटिस्‍ट कई वर्ष पहले से ही आगे होने वाले सूर्य या चंद्र ग्रहण के समय और स्‍थान का अनुमान लगा लेते हैं. इसके लिए जटिल कैलकुलेशन की जरूरत होती है. साइंटिस्‍ट चंद्रमा और पृथ्‍वी के ऑर्बिट (पथ) की सटीक जानकारी पहले से रखते हैं और एक खास फॉर्मूले की मदद से आगे होने वाले ग्रहण का अनुमान लगाते हैं.

अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी नासा की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के अनुसार, सन् 2005 से 2050 तक के चंद्र ग्रहण प्रिडिक्‍ट करने के लिए इस फॉर्मूले का इस्‍तेमाल किया जा रहा है. 
dt = 62.92+0.32217 x t+0.005589 x t(square) 
जहां t = y - 2000 और y = year + (month -0.5)/12

फॉर्मूले में इस्‍तेमाल होने वाले वेरिएबल्‍स की जानकारी स्‍पेस डाटा से उपलब्‍ध रहती है. बता दें कि यही एक फॉर्मूला हमेशा काम नहीं करता. कई वर्षों में यह फॉर्मूला बदलता भी रहता है. 2005 से पहले के ग्रहण और 2050 के बाद के ग्रहण की भविष्‍यवाणी के लिए अलग फॉर्मूले का इस्‍तेमाल किया जाता है. अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी नासा के अनुसार, 21वीं शताब्‍दी में दुनियाभर में कुल 228 चंद्र ग्रहण होंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement