scorecardresearch
 

ChatGPT के क्रिएटर 'सैम आल्‍टमैन' आज दिल्‍ली के इंद्रप्रस्‍थ इंस्टीट्यूट में करेंगे स्‍टूडेंट्स को संबोधित

Sam Altman at IIIT Delhi: बुधवार को भारत में ही एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऑल्टमैन ने कहा था कि भारत जैसे देशों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर शोध करना चाहिए जिससे स्वास्थ्य देखभाल जैसी सरकारी सेवाओं में सुधार हो सके. वह आज प्रधानमंत्री मोदी से भी मिलेंगे.

Advertisement
X
ChatGPT Creator Sam Altman
ChatGPT Creator Sam Altman

Sam Altman at IIIT Delhi: OpenAI के सीईओ और ChatGPT के क्रिएटर 'सैम ऑल्टमैन' इस सप्‍ताह भारत में हैं. अपनी यात्रा पर वह आज 08 जून को नई दिल्‍ली के इंद्रप्रस्‍थ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIIT), ओखला में छात्रों को संबोधित करेंगे. वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. कुछ दिन पहले ही सैम ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह एक सप्‍ताह के लिए इज़राइल, जॉर्डन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, भारत और दक्षिण कोरिया जाने वाले हैं.

Advertisement

बुधवार को भारत में ही एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऑल्टमैन ने कहा था कि भारत जैसे देशों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर शोध करना चाहिए जिससे स्वास्थ्य देखभाल जैसी सरकारी सेवाओं में सुधार हो सके. उन्‍होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जरूरी बात यह पता लगाना है कि इन तकनीकों को अन्य सेवाओं में कैसे एकीकृत किया जाए. और यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें मुझे लगता है कि सरकारें अभी तक पीछे हैं.'

उन्होंने कहा कि भारत, जो वर्तमान में G20 के रूप में जानी जाने वाली औद्योगिक और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के समूह की अध्यक्षता करता है, वैश्विक AI नियमों को आकार देने में एक प्रमुख भूमिका निभा सकता है. उन्‍होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वर्तमान AI सिस्टम खतरनाक है. फिलहाल इस बात का बहुत डर है कि इस टेक्‍नोलॉजी का हमारे चुनावों और हमारे समाज पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है. कुछ डर जरूर हैं, लेकिन एक समाज के रूप में, हम इस अवसर का लाभ जरूर उठा सकेंगे.' सैम कल 09 जून को साउथ कोरिया पहुंचेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement