scorecardresearch
 

CBSE Board Exam 2023: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं में ChatGPT बैन, सख्त कार्रवाई के निर्देश

ChatGPT prohibited in CBSE 10th, 12th Board Exams 2023 Guidelines: बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, "छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की परमिशन नहीं है. इसमें वे गैजेट भी शामिल हैं जिनमें चैटजीपीटी इस्तेमाल हो सकता है."

Advertisement
X
CBSE Board Exam 2023:
CBSE Board Exam 2023:

CBSE 10th, 12th Board Exams 2023 Guidelines: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं. इस बीच सीबीएसई ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक के छात्रों के लिए परीक्षा के दिन लागू दिशार्दिशों (CBSE Exam Day Guidelines) की जरूरी जानकारी दी है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटजीपीटी (ChatGPT) पर रोक लगाई गई है.

Advertisement

बोर्ड परीक्षा में ChatGPT के इस्तेमाल पर लगी रोक
सीबीएसई ने मंगलवार को जानकारी दी कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटजीपीटी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. पेपर से पहले बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, छात्रों को एग्जाम हॉल में मोबाइल, चैटजीपीटी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को परीक्षा हॉल में ले जाने की परमिशन नहीं होगी. बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि चैटजीपीटी का इस्तेमाल परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने जैसा होगा.

एग्जाम सेंटर पर न करें ये गलती
बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, "छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की परमिशन नहीं है. इसमें वे गैजेट भी शामिल हैं जिनमें चैटजीपीटी किया जा सकता है, ताकि इसका इस्तेमाल न किया जा सके." 

क्या है ChatGPT?
बता दें कि चैटजीपीटी (चैट जनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर), जिसे नवंबर 2022 में लॉन्च किया है. इसमें इनपुट के आधार पर भाषण, गाने, मार्केटिंग कॉपी, न्यूज लेटर और छात्र निबंध आदि आसानी से लिखवाए जा सकते हैं. न्यू आर्टफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सिस्टम, जिसे एक बड़े लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) के रूप में जाना जाता है. इसका इस्तेमाल बिल्कुल इंसानों की तरह लिखने और जवाब देने के लिए जाना जाता है

Advertisement

भूलकर भी न करें ये गलती वरना हो सकती है कार्रवाई
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लिखे निर्देशों में भी यह साफ लिखा है कि आपको किसी भी अनफेयर प्रैक्टिस में शामिल नहीं होना चाहिए. अगर आप पाए जाते हैं, तो आप पर under Unfair Means (UFM) गतिविधि के तहत एक्शन लिया जा सकता है और बोर्ड के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

अफवाहों, फेक वीडियो और मैजेस से रहें दूर
बोर्ड ने साथ ही बोर्ड परीक्षा से संबंधित किसी जानकारी को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली फेक वीडियो और मैसेज पर विश्वास न करने की सलाह दी है. बोर्ड ने कहा 'अफवाहें भी न फैलाएं. आप पर अनुचित साधन नियमों के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है.'

 

 

Advertisement
Advertisement