scorecardresearch
 

मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाएगा 'बाबा रामदेव का योग'

Baba Ramdev News: कंवेनर, बोर्ड ऑफ स्‍टडीज़ ने यह जानकारी दी कि भारतीय वैज्ञानिकों, कवियों तथा अन्‍य विषयों को सिलेबस में जोड़ा जाएगा. इसमें योग गुरु रामदेव के लेसन भी शामिल होंगे.

Advertisement
X
Baba Ramdev (File Photo)
Baba Ramdev (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय वैज्ञानिकों, कवियों तथा अन्‍य विषयों को सिलेबस में जोड़ा जाएगा
  • बाबा रामदेव का योग भी नए सिलेबस का हिस्‍सा होगा

Baba Ramdev News: योग गुरु बाबा रामदेव जहां एक ओर ऐलोपेथो और डॉक्‍टर्स पर अपने विवादित बयानों को लेकर लोगों का विरोध झेल रहे हैं, वहीं मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने अपने सिलेबस में बाबा रामदेव का योग जोड़ने का फैसला किया है. योग पर शिक्षा यूनिवर्सिटी के सिलेबस में जोड़ी जाएगी और सभी छात्र यह विषय पढ़ सकेंगे.

Advertisement

कंवेनर, बोर्ड ऑफ स्‍टडीज़ ने यह जानकारी दी कि भारतीय वैज्ञानिकों, कवियों तथा अन्‍य विषयों को सिलेबस में जोड़ा जाएगा. इसमें योग गुरु रामदेव के लेसन भी शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार, सिलेबस में बशीर बद्र, कुंवर बैचेन और जग्‍गी वासुदेव को भी जगह मिलेगी. इन्‍हीं के साथ बाबा रामदेव के योग को भी सिलेबस का हिस्‍सा बनाया जाएगा.

बता दें कि बाबा रामदेव ने हाल ही में कोरोना महामारी से हुए बेहिसाब मौतों के लिए एलोपेथी और एलोपेथिक डॉक्‍टर्स को जिम्‍मेदार ठहरा दिया था. इसके बाद से ही IMA ने रामदेव की गिरफ्तारी की मांग उठाई थी और आज 01 जून को डॉक्‍टर्स काली पट्टी बांधकर अपना विरोध भी दर्ज कर रहे हैं.

बाबा रामदेव ने अपने बयान पर पहले माफी मांगी थी मगर उसके बाद भी वे एलोपैथी की विश्‍वसनीयता को लेकर सवाल खड़े करते आए हैं. उन्‍होंने अगले 7 दिन के भीतर ब्‍लैक फंगस, व्‍हाइट फंगस और येलो फंगस की दवाई बनाने का भी दावा किया है. इन सभी विवादों के बीच मेरठ की CCS यूनिवर्सिटी ने रामदेव की योग पाठशालाओं को अपने सिलेबस में जोड़ने का फैसला कर लिया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement