scorecardresearch
 

AILET 2024: एनएलयू दिल्ली ने स्थगित की एडमिट कार्ड की डेट, जानिए- अगली डेट

AILET 2024: आधिकारिक वेबसाइट - nationallawuniversitydelhi.in के अनुसार हॉल टिकट अब 24 नवंबर को जारी किए जाएंगे. जानिए- कैसे कर पाएंगे चेक.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

AILET 2024: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET 2024) के एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख स्थगित कर दी है. आधिकारिक वेबसाइट - nationallawuniversitydelhi.in - के अनुसार हॉल टिकट अब 24 नवंबर को जारी किए जाएंगे. एक बार प्रवेश पत्र जारी होने के बाद, हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट - nationallawuniversitydelhi.in पर जारी किए जाएंगे.  

Advertisement

AILET 2024 Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड 
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाएं. 
स्टेप 2: 'announcements' लिंक पर क्ल‍िक करने पर एडमिट कार्ड खुल जाएगा. 
स्टेप 3: अब एक पीडीएफ खुलेगा, दिए गए लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 4: यहां क्रेडेंशियल्स का उपयोग करते हुए लॉग-इन करें. 
स्टेप 5: अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें.  

बता दें कि परीक्षा की तारीख अभी तक नहीं बदली गई है और आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, AILET 2024 परीक्षा 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा बेंगलुरु, बिलासपुर (छत्तीसगढ़), भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कोचीन, कटक, देहरादून, दिल्ली, गांधीनगर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, गुवाहाटी, हैदराबाद, जबलपुर, जयपुर, जम्मू,  जोधपुर, कानपुर, कोलकाता, कोटा, लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पटना, पुणे, रायपुर, रांची, तिरुवनंतपुरम, शिमला, सिलीगुड़ी, वाराणसी और विशाखापत्तनम जैसे कई शहरों में आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

क्यों ली जाती है ये परीक्षा 
बीए एलएलबी (ऑनर्स) के पांच साल के कार्यक्रम के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा (10 + 2 प्रणाली) या समकक्ष परीक्षा में 45 प्रतिशत अंक (एससी / एसटी/ दिव्यांग व्यक्ति)  के मामले में 40 प्रतिशत) प्राप्त करने होते हैं. साल 2024 में कक्षा 12 की वार्षिक परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा में आवेदन करने के पात्र हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement