Chhatisgarh Schools Reopen: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने सोमवार 15 फरवरी से कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया है. एजेंसी के अनुसार, आज 14 फरवरी को रायपुर में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में भी ऑफलाइन या फिजिकल क्लासेज़ सोमवार से शुरू होंगी. राज्य के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बैठक के दौरान यह जानकारी दी है.
उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी सभी COVID-19 रोकथाम दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा. छात्रों की एंट्री के समय थर्मल स्कैनिंग की जाएगी और क्लासेज़ को सैनिटाइज भी किया जाता रहेगा. जिन छात्रों या स्टाफ को कोरोना के लक्षण होंगे, उन्हें परिसर में एंट्री नहीं दी जाएगी. स्कूल/कॉलेज परिसर में पूरे समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.
बैठक के दौरान सरकार ने राज्य में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. बस्तर संभाग के सभी जिलों में एक विशेष बल 'बस्तर फाइटर्स' के गठन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है. रवींद्र चौबे ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने बेघर लोगों को आवास की सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य के सभी जिलों में राजीव नगर आवास योजना को लागू करने का निर्णय लिया है.
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने इस वर्ष की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट भी जारी कर दी है. जारी डेटशीट के अनुसार, 10वीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल से 01 मई तक आयोजित की जाएंगी जबकि 12वीं की परीक्षाएं 03 मई से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी. रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी जारी होने की उम्मीद है.