CGBSE Chhattisgarh Board Class 10, 12 Exam 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा 2022 की डेट्स जारी कर दी हैं. माध्यमिक (कक्षा 10) की परीक्षाएं 03 से 23 मार्च तक आयोजित की जाएंगी, जबकि उच्च माध्यमिक (कक्षा 12) परीक्षाएं 02 से 30 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. उम्मीदवार एग्जाम डेटशीट cgbse.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
दोनों कक्षाओं की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी. सब्जेक्ट वाइस एग्जाम डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. प्रैक्टिकल एग्जाम 03 मार्च से 11 मार्च तक हर दिन विभिन्न पालियों में आयोजित किए जाएंगे. कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं अनिवार्य COVID-19 दिशानिर्देशों को बनाए रखते हुए फिजिकल मोड में आयोजित की जानी हैं. छात्रों को फेस मास्क पहनना होगा और हैंड सैनिटाइज़र साथ रखना होगा. इनके बिना उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
छत्तीसगढ़ समेत कुछ राज्यों ने ही महामारी के बावजूद 2020-21 बैच में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं. शुरुआत में, कक्षा 12 की परीक्षाएं 03 मई से शुरू होकर 24 मई तक जारी रहने वाली थीं. परीक्षाएं महामारी के कारण स्थगित कर दी गईं और जून में दोबारा आयोजित की गई थीं. जो छात्र इस साल बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले हैं वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
एग्जाम डेटशीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें