scorecardresearch
 

10वीं-12वीं टॉपर्स को हेलिकॉप्टर की सैर कराने वाला देश का पहला राज्य छत्तीसगढ़, छात्रों ने यूं बयां किया अनुभव

छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा में 90 और 12वीं में 35 छात्रों ने टॉप किया था. 10वीं में 74.23% और 12वीं 79.30% छात्र हुए पास थे. छत्तसीगढ़ सरकार ने सभी टॉपर्स को हेलिकॉप्टर की सवारी कराने का वादा किया था, जो आज पूरा कर दिया गया है. अलग-अलग जिलों से आए छात्रों ने अपनी खुशी जाहिर की.

Advertisement
X
helicopter tour to 10th-12th toppers
helicopter tour to 10th-12th toppers

छतीसगढ़ सरकार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को हेलिकॉप्टर की सैर करा रही है. आज (8 अक्टूबर को) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 10वीं, 12वीं सीजी बोर्ड के टॉपर हेलिकॉप्टर की सैर कराई गई. 10वीं-12वीं के कुल 125 टॉपर्स ने पुलिस परेड ग्राउंड से सुबह 8 बजे हेलिकॉप्टर की उड़ान का आनंद लिया. एक-एक करके सभी टॉपर्स को सैर कराई जा रही है. संभवत यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ बोर्ड में इतनी संख्या में छात्रों ने टॉप किया है. इस अवसर पर जश्न मनाने और टॉपर्स को गिफ्ट के तौर पर हेलिकॉप्टर की सवारी कराने का मौका दिया.

Advertisement

छात्रों ने यूं बयां किया हेलिकॉप्टर की सवारी का अनुभव
- अबूझमाडिया का गांव जहां सूरज की रोशनी भी नहीं पहुंचती. वहां के विशेष पिछड़ी जनजाति अबुझमाडिया टॉपर्स देवानंद ने हेलिकॉप्टर में बैठकर खुला आसमान देखा. उन्होंने कहा, 'मैंने रामकृष्णन मिशन आश्रम पढ़कर 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. अपनी विशेष पिछड़ी जाति में पूरे स्टेट में प्रथम स्थान प्राप्त किया. आज हेलिकॉप्टर में घूमकर मुझे बहुत अच्छा लगा. मैं माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं.'

- धमतरी की रहने वाली श्रेया पांडे ने 12वीं कक्षा में 95% अंक हासिल किए हैं. उनका कहना है कि आज हमें रायपुर लाया गया और हेलिकॉप्टर में घुमाया गया. हमें बहुत अच्छा लग रहा है, मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं.

- रायपुर की वर्षा देवांगन ने 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में 10वां स्थान प्राप्त किया है. वे कहती हैं, 'आज हेलिकॉप्टर में घूमकर बहुत ही अच्छा लगा, आज से पहले मैं कभी भी हेलिकॉप्टर पर नहीं बैठी थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं. इस तरह से वे हम जैसे बहुत स्टूडेंट्स का उत्साह बढ़ा रहे हैं. मैं चाहती हूं इस तरह की पहल दूसरे बच्चों के लिए भी होती रहे'.

Advertisement

वहीं, छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम ने कहा कि हमारे सीएम ने कहा था कि 10वीं और 12वीं के जो बच्चे टॉप करेंगे उन तमाम बच्चों को  हेलिकॉप्टर से घुमाया जाएगा. उनका हौसला अफजाई किया जाएगा. आप देख सकते हैं इन तमाम बच्चों को रायपुर में  हेलिकॉप्टर से घुमाया जा रहा है और बच्चे काफी उत्साहित हैं. यह देश का पहला प्रदेश है जो इस तरह से बच्चों का हौसला अफजाई कर रहा है.

बता दें कि कुछ महीने पहले छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की थी. इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में 90 और 12वीं में 35 छात्रों ने टॉप किया था. 10वीं में 74.23% और 12वीं 79.30% छात्र हुए पास थे. वहीं, इस साल 10वीं में रायगढ़ की पटेल और कांकेर की सोनाली बाला ने 98.67 प्रतिशत (600 में से 592 अंक) के साथ पहला स्थान हासिल किया था. जबकि 12वीं में बालोद के रितेश कुमार साहू ने टॉप किया था. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 81.15 रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 77.03% रहा.

(श्रीप्रकाश तिवारी के इनपुट के साथ)

 

 

Advertisement
Advertisement