scorecardresearch
 

CISCE Board ISC Term 2 Exam 2022: टर्म 2 एग्‍जाम की डेट्स में बदलाव, यहां देखें नया शेड्यूल

CISCE Board ICSE, ISC Term 2 Exam 2022 Datesheet: CISCE ने 12वीं टाइम टेबल को संशोधित किया है और आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर संशोधित डेट शीट जारी की है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र नया शेड्यूल जरूर चेक कर लें.

Advertisement
X
ICSE, ISC Term 2 Datesheet:
ICSE, ISC Term 2 Datesheet:

CISCE Board ICSE, ISC Term 2 Exam 2022 Datesheet: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, CISCE ने ICSE, ISC सेमेस्टर 2 बोर्ड परीक्षा 2022 का नया शेड्यूल जारी किया है. लेटेस्‍ट अपडेट के अनुसार, CISCE ने 12वीं टाइम टेबल को संशोधित किया है और आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर संशोधित डेट शीट जारी की है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र नया शेड्यूल जरूर चेक कर लें.

Advertisement

ICSE, ISC सेमेस्टर 2 परीक्षा को COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ ऑफ़लाइन मोड में आयोजित किया जा रहा है. नोटिफिकेशन के अनुसार, बोर्ड ने JEE Mains के साथ किसी भी तरह के डेट क्‍लैश से बचने के लिए टाइम टेबल में बदलाव किया है. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के चलते कई अन्‍य बोर्ड भी अपनी परीक्षा तिथियों में बदलाव कर चुके हैं. CISCE बोर्ड परीक्षा का रिवाइज्‍ड शेड्यूल यहां चेक कर सकते हैं.

सभी ISC 12th Semester 2 परीक्षाएं CISCE द्वारा कुल 1 घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएंगी. छात्रों को सभी पेपरों में 10 मिनट का पढ़ने का समय भी मिलेगा. अन्‍य सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement