scorecardresearch
 

ICSE, ISC board exam 2022: सीआईएससीई ने जारी किए सप्लीमेंट्री एग्जाम के निर्देश, यहां देखें

CISCE instructions for supplementary exams: इन उम्मीदवारों के लिए क्वेश्चन पेपर का पैटर्न 2021 में आयोजित आईसीएसई, आईएससी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र के पैटर्न के समान होगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

ICSE, ISC board exams 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE, ISC बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल हो रहे छात्रों के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं. काउंसिल की ओर से जारी आध‍िकारिक नोटिस उन उम्मीदवारों के लिए है, जिन्हें 2021 परीक्षा में पास प्रमाण पत्र नहीं मिला या जिन्हें सप्लीमेंट्री कैंडिडेट्स या अनुपस्थित उम्मीदवार नहीं माना गया.  यह आध‍िकारिक नोटिस CISCE की आधिकारिक साइट cisce.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

बता दें कि आईसीएसई और आईएससी बोर्ड के वो सभी उम्मीदवार जिन्हें पहले की परीक्षा में पास प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हुए और वो छात्र आगामी 2022 की परीक्षा में अपने संबंधित स्कूलों से परीक्षा के लिए फिर से उपस्थित होना चाहते हैं, वे फुल सर्ट‍िफिकेट के लिए स्कूल में रेगुलर स्टूडेंट्स के रूप में पंजीकरण कर सकते हैं. 

वहीं जो उम्मीदवार अपने स्कोर में सुधार के लिए केवल एक या अधिक विषयों के लिए उपस्थित होंगे, वे सप्लीमेंट्री यानी पूरी परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं. इन सभी उम्मीदवारों को सेमेस्टर I और सेमेस्टर II की परीक्षाओं में शामिल होना होगा.

बता दें कि नोट‍िस केअनुसार यह एक विशेष प्रावधान है जिसे कोरोना काल होने के चलते साल 2022 की परीक्षाओं के लिए अपवाद के तौर पर रखा गया है. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इसे भविष्य के लिए एक उदाहरण नहीं माना जाना जाएगा. ये जानकारी ऑफिशियल नोटिस में दी गई है. बता दें कि इन उम्मीदवारों के लिए प्रश्न पत्र पैटर्न 2021 में आयोजित आईसीएसई, आईएससी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र के पैटर्न के समान होगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement