scorecardresearch
 

School Closed: कोरोना के चलते इस राज्‍य ने स्‍थगित किए 10वीं-12वीं के प्री-बोर्ड और UG, PG सेमेस्‍टर एग्‍जाम

School Closed: वर्तमान COVID-19 की स्थिति को देखते हुए, राज्य शिक्षा विभाग ने अगली सूचना तक सरकारी, अर्ध-सरकारी, निजी और मदरसों की कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
Schools Closed:
Schools Closed:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज्‍य के शिक्षामंत्री रतनलाल नाथ ने इसकी जानकारी दी
  • बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में कोई नई घोषणा नहीं की गई है

School Closed: बेकाबू COVID-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए त्रिपुरा सरकार ने सभी प्राइवेट और सरकारी विश्वविद्यालयों के स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही राज्‍य में कक्षा 10, 12 की प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी स्‍थगित कर दी गई हैं. राज्‍य के शिक्षामंत्री रतनलाल नाथ ने इसकी जानकारी दी. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, "वर्तमान COVID-19 की स्थिति को देखते हुए, राज्य शिक्षा विभाग ने अगली सूचना तक सरकारी, अर्ध-सरकारी, निजी और मदरसों की कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है."

Advertisement

एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल से, UG,PG विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं को भी अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

शिक्षामंत्री ने 16 अप्रैल को कहा था कि राज्य में स्कूल बंद रहेंगे और बोर्ड परीक्षाएं तय शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएंगी. कक्षा 10वीं की फाइनल परीक्षाएं 19 मई से शुरू होंगी और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 18 मई से शुरू होंगी. जबकि वर्तमान में चल रही प्री-बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है, फाइनल परीक्षाओं के संबंध में कोई नई घोषणा नहीं की गई है.

त्रिपुरा सरकार ने 23 अप्रैल को कक्षा 3 से 9 और कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए फाइनल परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला भी किया है. अब संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्‍य में जारी 10वीं, 12वीं के प्री-बोर्ड एग्‍जाम स्‍थगित किए गए हैं. परीक्षाओं की कोई भी नई डेट संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जारी की जाएगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement