scorecardresearch
 

दिल्लीः JNU में कोरोना के 11 नये मामले, छात्रों से हॉस्‍टल खाली करने की अपील

Corona in JNU: शुक्रवार 16 अप्रैल को दिल्‍ली की प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में कोरोना संक्रमण के 11 नये मामले सामने आए जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने हॉस्‍टल में रह रहे छात्रों से अपने घर लौट जाने की अपील की है.

Advertisement
X
Corona in JNU:
Corona in JNU:

Corona in JNU: कोरोना संक्रमण अब देश के स्‍कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार 16 अप्रैल को दिल्‍ली की प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में कोरोना संक्रमण के 11 नये मामले सामने आए. इसके बाद यूनिवर्सिटी ने हॉस्‍टल में रह रहे छात्रों से अपने घर लौट जाने की अपील की है.

Advertisement

विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने नोटिस जारी कर कहा, "पूरे देश में COVID-19 मामलों की संख्या में भारी वृद्धि चिंताजनक है. संक्रमण से सबसे ज्‍यादा प्रभावित भारत नई दिल्‍ली है. JNU कैंपस में मार्च 2020 से अब तक 322 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वर्तमान में, JNU में 64 COVID-19 पॉजिटिव केस हैं, जिनमें आज 11 पॉजिटिव केस 16 अप्रैल को मिले हैं. अब तक, विश्वविद्यालय में कुल 05 COVID-19 से संबंधित दुर्भाग्यपूर्ण मौतें हुई हैं."

नोटिस में आगे कहा गया,"छात्रों का अपनेअकादमिक असाइनमेंट की चिंता करना स्‍वाभाविक है मगर कैंपस में लाइब्रेरी, हॉस्टल मेस और भोजनालय वायरस के सुपर स्प्रेडर बन सकते हैं. नये विकसित म्यूटेंट के साथ अत्यधिक संक्रामक वायरस के खिलाफ स्वास्थ्य हम सभी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.''

यूनिवर्सिटी ने कहा, ''एक सुरक्षित वातावरण पाने, या जरूरत पड़े तो महामारी के समय किसी की सहायता करने के लिए घर से बेहतर कोई जगह नहीं है. इसलिए, छात्रों और सभी परिसर के निवासियों की भलाई और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, यह उचित है कि छात्र कैंपस छोड़कर अपने घर लौट जाएं."

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement