scorecardresearch
 

Corona in Schools: बच्‍चों में बढ़ रहे संक्रमण के चलते नोएडा स्‍कूलों के लिए एडवाइज़री जारी, पैरेंट्स भी रखें ध्‍यान

Corona in Schools Latest Update: गौतमबुद्ध नगर के CMO डॉ सुनील शर्मा ने जारी एडवाइज़री में स्‍कूलों को अपने छात्रों में कोई भी संदिग्‍ध कोरोना मामला मिलने पर तुरंत सूचना देने का कहा है. स्‍कूलों को निर्देश है कि किसी भी छात्र में खांसी, बुखार, उल्‍टी, दस्‍त जैसी शिकायत होने पर फौरन हेल्‍पलाइन नंबर 1800492211 पर फोन कर सीएमओ कार्यालय को सूचित करें.

Advertisement
X
Corona in Schools:
Corona in Schools:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीते 24 घंटों में 15 बच्‍चे हुए संक्रमित
  • फिर से बंद किए जा रहे हैं स्‍कूल

Corona in Schools Latest Update: कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर कुछ तेजी आने लगी है. इसी सप्‍ताह नोएडा के अलग-अलग स्‍कूलों में बच्‍चे कोरोना संक्रमित पाए गए जिसके बाद स्‍कूलों को बंद करना पढ़ा. बता दें कि अब तक कुल 23 स्‍कूली बच्‍चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिसके चलते 3 स्‍कूल बंद हो चुके हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने सभी स्‍कूलों के लिए एडवाइज़री जारी की है. प्रशासन ने स्‍कूलों से कहा है कि वे बच्‍चों के संक्रमित पाए जाने पर तत्‍काल प्रशासन को जानकारी दें.

Advertisement

गौतमबुद्ध नगर के CMO डॉ सुनील शर्मा ने जारी एडवाइज़री में स्‍कूलों को अपने छात्रों में कोई भी संदिग्‍ध कोरोना मामला मिलने पर तुरंत सूचना देने का कहा है. स्‍कूलों को निर्देश है कि किसी भी छात्र में खांसी, बुखार, उल्‍टी, दस्‍त जैसी शिकायत होने पर फौरन हेल्‍पलाइन नंबर 1800492211 पर फोन कर सीएमओ कार्यालय को सूचित करें. स्‍कूल cmogbnr@gmail.com पर भी जानकारी साझा कर सकते हैं. 

सोमवार को नोएडा के खेतान स्‍कूल में 13 बच्‍चों और 3 शिक्षकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्‍कूल को वापस ऑनलाइन मोड में शिफ्ट कर ऑफलाइन पढ़ाई बंद कर दी गई. इसके अलावा भी कुछ अन्‍य स्‍कूल जैसे दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल, जेवीएम ग्‍लोबल स्‍कूल, श्रीराम मिलेनियम स्‍कूल में भी बच्‍चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं मगर प्रशासन का कहना है कि इन स्‍कूलों ने जानकारी साझा नहीं की.

Advertisement

गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटों में 15 बच्‍चों समेत कुल 44 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि, 13 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं और 121 लोगों का इलाज अभी जारी है. नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने कोरोना संक्रमित बच्‍चों के इलाज के लिए अफसरों को निर्देश दिया है और स्‍कूलों को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी उपाय अपनाने के भी निर्देश दिए हैं. स्‍कूलों ने पैरेंट्स से भी सतर्क रहने की हिदायत दी है और कहा है कि बच्‍चे में कोई संक्रमण का लक्षण होने पर उसे स्‍कूल न भेजें और फौरन उपचार कराएं.

 

Advertisement
Advertisement