scorecardresearch
 

IIT गुवाहाटी में वर्चुअल प्‍लेसमेंट ड्राइव, कोरोना संक्रमित छात्र को इंटरनेशनल जॉब का ऑफर

IIT गुवाहाटी के एक छात्र ने बताया कि संक्रमण की चपेट में आने के बाद वह शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो गए थे और इस बात को लेकर चिंतित थे कि वह कैंपस प्‍लेसमेंट का मौका भी खो देंगे. मगर CCD की टीम ने उनकी पूरी मदद की जिसकी बदौलत उन्‍होंने एक अंतराष्‍ट्रीय कंपनी का प्‍लेसमेंट ऑफर हासिल किया.

Advertisement
X
IIT Guwahati (Representational Image)
IIT Guwahati (Representational Image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंस्टिट्यूट ने 01 दिसंबर, 2020 को वर्चुअल प्लेसमेंट सीजन 2020-21 का आयोजन किया
  • कई छात्रों के सामने कनेक्टिविटी की समस्‍या आई जिसे IT टीम ने दूर किया

IIT गुवाहाटी ने इस वर्ष कोरोना संक्रमण के बीच अपना कैंपस प्‍लेसमेंट ड्राइव वर्चुअल तरीके के कराने का फैसला किया था. इंस्टिट्यूट ने 1 दिसंबर, 2020 को वर्चुअल प्लेसमेंट सीजन 2020-21 का आयोजन किया. IIT गुवाहाटी के इतिहास में इस पैमाने पर वर्चुअल प्‍लेसमेंट की प्रक्रिया पहली बार आयोजित की गई थी. चूंकि छात्र कॉलेज परिसर में उपस्थित नहीं हो सकते थे, इसलिए इंस्टिट्यूट ने सभी छात्रों को इस वर्चुअल मीट से जोड़ने की व्‍यवस्‍था की जिसके लिए प्‍लेसमेंट सेल की टीम को IT टीम के साथ मिलकर काफी मे‍हनत करनी पड़ी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

सेंटर फॉर करियर डेवलपमेंट (CCD) का कहना है कि वे कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से संशय में थे कि इस वर्ष प्‍लेसमेंट की प्रक्रिया हो पाएगी अथवा नहीं. बहरहाल, छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, कैंपस में रहने वाले फैकल्‍टी मैंबर्स को उनके घर वापर भेज दिया गया था और प्‍लेसमेंट की पूरी प्रक्रिया वर्चुअल तरीके से आयोजित की गई. इस दौरान कई छात्रों के सामने कनेक्टिविटी और ट्रेनिंग की समस्‍याएं आईं मगर इनसे निपटने के लिए, टीम CCD ने देश भर के छात्रों को स्वयं वॉलेंटियर करने के लिए आमंत्रित किया.

टीम CCD ने सुनिश्चित किया कि Covid-19 के कारण छात्रों की कर‍ियर के अवसर कम न हों. IIT गुवाहाटी के एक छात्र ने बताया कि संक्रमण की चपेट में आने के बाद वह शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो गए थे और इस बात को लेकर चिंतित थे कि वह कैंपस प्‍लेसमेंट का मौका भी खो देंगे. मगर CCD की टीम ने उनकी पूरी मदद की जिसकी बदौलत उन्‍होंने एक अंतराष्‍ट्रीय कंपनी का प्‍लेसमेंट ऑफर हासिल किया. इसके लिए वह संस्थान की काउंलिंग टीम के प्रति अपना आभार भी व्यक्त करते हैं. वह प्लेसमेंट टीम और प्रतिनिधियों को धन्‍यवाद देते है जिन्होंने Covid-19 के बावजूद भी छात्रों को अवसर चूकने नहीं दिया. 

Advertisement

कई अन्‍य छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए हमें बताया कि कई बार खराब नेटवर्क के कारण उन्‍हें इंटरव्‍यू में कनेक्‍ट होने में दिक्‍कत होती थी और उन्‍हें चिंता होती थी कि शायद अच्‍छी नौकरी का मौका हाथ से निकल जाएगा. मगर प्‍लेसमेंट टीम ने ऐसे सभी छात्रों की मदद की और यह सुनिश्चित किया कि कोई भी छात्र इंटरव्‍यू का मौका न चूके. छात्रों ने देशभर की कंपनियों जैसे MTX group India,Jaguar Land Rover और MX Player में प्‍लेसमेंट पाया है.

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement