scorecardresearch
 

Covid Vaccine Google Doodle: देश में शुरू हो रहा तीसरे फेज़ का वैक्सिनेशन, गूगल दे रहा ये खास संदेश

Covid Vaccine Google Doodle: गूगल ने आज अपने डूडल के माध्‍यम से सभी को टीकाकरण के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया है. डूडल में गूगल के सभी लेटर वैक्‍सीन लगवाकर खुद को सुरक्षित करते दिख रहे हैं. इसके साथ ही गूगल का संदेश है 'Get Vaccinated. Wear a Mark. Save Lives'. इसका अर्थ है वैक्‍सीन लें, मास्‍क पहनें और जानें बचाएं.

Advertisement
X
Covid Vaccine Google Doodle:
Covid Vaccine Google Doodle:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत में आज तीसरे फेज का वैक्सिनेशन शुरू हो गया है
  • गूगल ने डूडल बनाकर खास संदेश दिया है

Covid Vaccine Google Doodle: कोरोना महामारी से लड़ाई में अब वैक्सिनेशन ही उपाय नज़र आ रहा है. देश में तीसरे फेज़ का वैक्सिनेशन आज से शुरू हो रहा है जिसमें कई राज्‍यों में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को टीका लगाया जाएगा. इससे पहले 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण जारी था. महामारी को अपने पीक पर पहुंचता देख वैक्सिनेशन के तीसरे फेज़ को जल्‍द शुरू किया गया है.

Advertisement

गूगल ने आज अपने डूडल के माध्‍यम से सभी को टीकाकरण के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया है. डूडल में गूगल के सभी लेटर वैक्‍सीन लगवाकर खुद को सुरक्षित करते दिख रहे हैं. इसके साथ ही गूगल का संदेश है 'Get Vaccinated. Wear a Mark. Save Lives'. इसका अर्थ है वैक्‍सीन लें, मास्‍क पहनें और जानें बचाएं.

भारत में अभी सिर्फ 6 राज्‍यों में तीसरे फेज का टीकाकरण शुरू हुआ है. वैक्सिनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की सुविधा है ताकि वैक्सिनेशन सेंटर पर भीड़ लगने से रोका जा सके. रजिस्‍ट्रेशन का प्रोसेस 28 अप्रैल से शुरू हो चुका है और अब तक लगभग 2.5 करोड़ लोग टीके के लिए रजिस्‍ट्रेशन करवा चुके हैं.

आज से तीसरे फेज़ की वैक्सिनेशन शुरू करने वाले राज्‍य हैं महाराष्‍ट्र, उत्‍तरप्रदेश, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़, गुजरात और ओड़‍िशा. इन राज्यों में ही चयनित जिलों में ही टीकाकरण शुरू किया जा सकेगा. दिल्‍ली समेत अन्‍य राज्‍यों में अभी तीसरे फेज के वैक्सिनेशन को कुछ समय के लिए टाला गया है. 

Advertisement
Advertisement