scorecardresearch
 

12वीं नहीं, अब 8वीं-10वीं के बाद भी इस यूनिवर्सिटी में ले सकते हैं दाखिला, शुरू हुए ये कोर्स

इस विश्वविद्यालय में इस साल में 10वीं पास छात्रों के लिए भी कई कोर्स शुरू किए गए हैं. ये कोर्स आईटीआई व पॉलीटेक्निक की तरह हैं. साथ ही चित्रकला के छात्रों के लिए भी सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए गए हैं जिसमें पेंटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, एनीमेशन और 3डी प्रिंटिंग कोर्स हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिना 12वीं पास किए यूनिवर्सिटी में कर सकते हैं पढ़ाई
  • 8वीं-10वीं पास छात्रों के लिए शुरू हुए नये कोर्स

यूनिवर्सिटी कैंपस में जाकर नया सीखने का सपना अक्सर 12वीं के बाद ही पूरा होता है. 12वीं के बाद यूजी कोर्सेज में दाख‍िले के लिए छात्र यूनिवर्सिटी का रुख करते हैं. लेकिन कानपुर की छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) ने 12 साल की उम्र से ही यूनिवर्सिटी में नया सीखने का मौका दिया है. 

Advertisement

नये सत्र में सीएसजेएमयू की ओर से ऐसे करीब 20 कोर्सों की शुरुआत की जा रही है, जिसमें छात्र कुछ नया सीख सकते हैं. 
इन कोर्सेज में दाख‍िला लेने के लिए 12वीं की परीक्षा पास होने को अन‍िवार्य नहीं किया गया है. इन सभी करीब 20 कोर्सों में दाख‍िले के लिए छात्रों की योग्यता का पैमाना 8वीं पास रखा गया है. इसमें दाखिला लेने के बाद प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी पढ़ाई के बाद अपने पैरों पर खड़े होने के लिए खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं. वजह ये सभी स्क‍िल बेस्ड कोर्स हैं जो छात्रों को अलग-अलग फील्ड में पारंगत बनाने के लिए शुरू किए गए हैं. 

10वीं पास के लिए भी शुरू हुए ये कोर्स 

यही नहीं विवि ने इस साल 10वीं पास छात्रों के लिए भी कई कोर्स शुरू किए हैं. ये कोर्स आईटीआई व पॉलीटेक्निक की तर्ज पर हैं, इसके साथ ही चित्रकला के छात्रों के लिए भी सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए गए हैं जिसमें पेंटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, एनीमेशन और 3डी प्रिंटिंग कोर्स हैं. इसमें किसी भी वर्ग के छात्र हिस्सा ले सकते हैं. वहीं, घरेलू पेंटर, इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन, आर्किटेक्चरल, मशीनिस्ट,एसी व फ्रिज मैकेनिकल आदि कोर्स में भी दाखिला ले सकते हैं. 

Advertisement

नये कोर्स शुरू करने वाला पहला विश्वविद्यालय बना CSJMU

बता दें कि इस नई पहल के साथ ही सीएसजेएमयू ऐसा करने वाला प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय होने का दावा कर सकेगा. सीएसजेएम विश्वव‍िद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक के निर्देश पर नए कोर्सों की शुरुआत की जा रही है जिसमें युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल शामिल है. ये सभी जरूरी कोर्स स्क‍िल बेस्ड हैं. इसके तहत कई ऐसे कोर्स शुरू किए जा रहे हैं जिनमें प्रवेश के लिए उम्र की बाध्यता भी खत्म कर दी गई है. 

हिन्दुस्तान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार इस पहल के साथ सीएसजेएमयू विवि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आगे आया है. बता दें कि अभी तक विवि में पढ़ाई के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास ही थी. फिलहाल इन कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मुख्य रूप से ये कोर्स यूआईईटी (यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) व संगीत विभाग में शुरू किए गए हैं. सभी में लगभग 20-20 सीटें निर्धारित हैं जिनकी फीस 2000 से 3000 रुपये रखी गई है. 

कर सकेंगे ये कोर्स 

यहां दाख‍िला लेने वाले छात्र वोकल, तबला, सितार, कथक, लोकनृत्य, थ‍िएटर समेत ऑक्टोपैड, सेंट्रल कारपेंटर, प्लंबर, वेल्डर और इलेक्ट्रीशियन आदि की स्क‍िल सीख सकता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement