CTET 2021 Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 20 दिसंबर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) को कंप्यूटर बेस्ड मोड में फिर से शुरू कर रहा है. यह एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित की जाती है. पहली शिफ्ट 9:30 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
16 दिसंबर को CBSE CTET 2021 पेपर 2 को तकनीकी कारणों के कारण रद्द कर दिया गया था और 17 दिसंबर, 2021 को होने वाले पेपर 1 और 2 की दोनों शिफ्ट को स्थगित कर दिया गया था. सीबीएसई द्वारा स्थगित एग्जाम के लिए नई डेट जल्द जारी की जाएगी.
CTET 2021 का आयोजन 13 जनवरी, 2022 तक किया जाएगा. पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं और पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनना चाहते हैं.
वे कैंडिडेट जो एग्जाम में भाग ले रहे हैं, उन्हें अपने साथ एडमिट कार्ड ले कर जाना होगा. एडमिट कार्ड के बिना किसी भी कैंडिडेट को एग्जाम हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी. परीक्षा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश एडमिट कार्ड पर दर्ज होंगे. कैंडिडेट्स को जरूरी कोरोना सावधानियों के साथ ही परीक्षा के लिए उपस्थित होना जरूरी होगा.