scorecardresearch
 

CTET Result 2021 @ctet.nic.in: सीटीईटी रिजल्ट का है इंतजार? जानिए कब हो सकता है जारी

CTET Result 2021 @ctet.nic.in: सीबीएसई द्वारा पुराने शेड्यूल के अनुसार,15 फरवरी 2022 को जारी किया जाना था. इस परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement
X
ctet result 2021
ctet result 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट
  • CTET के लिए आयोजित होते हैं दो पेपर

CTET Result 2021 @ctet.nic.in: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET Exam Result 2021-22 जल्द जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार  CTET December results जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in चेक कर सकेंगे. बोर्ड की ओर से अभी रिजल्ट जारी होने डेट जारी नहीं की गई है. हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि एक सप्ताह के भीतर रिजल्ट जारी हो सकता है.

Advertisement

CTET Dec Result 2021 को पहले सीबीएसई द्वारा पुराने शेड्यूल के अनुसार 15 फरवरी, 2022 को जारी किया जाना था. इस परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर नज़र बनाकर रखें. रिजल्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव होगा.

CTET Result 2021: कैंडिडेट ऐसे कर पाएंगे चेक 
स्टेप 1: उम्‍मीदवारों सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक (जारी होने के बाद) पर क्लिक करना होगा. 
स्‍टेप 3: लॉगिन पेज पर मांगी गई डिलेट दर्ज करें और सबमिट करें.
स्टेप 4: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा, कैंडिडेट इसे डाउनलोड कर सकते हैं. 
स्‍टेप 5: कैंडिडेट रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.

CTET 2021 परीक्षा 16 दिसंबर से 30 जनवरी, 2022 तक आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक शिक्षकों के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पेपर- I और कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने की इच्छा रखने वालों को पेपर- II पास करना होगा. 

Advertisement
Advertisement