CTET Result 2021 Update: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, CTET 2021 के रिजल्ट का इंतजार लाखों उम्मीदवारों को है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने अभी तक रिजल्ट की डेट की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाना है. रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अब अभ्यर्थियों ने ट्विटर का रुख किया है. छात्र CBSE को टैग कर जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग उठा रहे हैं.
Ab to sach bol de ...#ctetresult #CTET @cbseindia29 https://t.co/uNXrvz8aPG
— Praveen Choudhary (@Iampchoudhary) February 21, 2022
Soon declared the ctet result don't destroy our future.... #ctetresult @cbseindia29
#CBSEResults pic.twitter.com/b4465dVo2H
— Saba Zubair (@Sabazubair4786) February 17, 2022
Student asking for #ctetresult
Meanwhile @cbseindia29 #ctet #CBSE pic.twitter.com/CrUSJetlci
— Vaibhav Chaudhary (@Vaibhav2903_) February 22, 2022
इस साल CTET परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए हैं. परीक्षा जनवरी माह में आयोजित की गई है जिसकी प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दी गई है. वेबसाइट पर जारी पूर्व नोटिस के अनुसार, रिजल्ट 15 फरवरी को रिलीज़ होना था मगर अभी तक रिजल्ट का लिंक वेबसाइट पर लाइव नहीं हुआ है. किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.