CUET UG 2022: सीयूईटी परीक्षा 15 जुलाई से आयोजित होगी, इसके एडमिट कार्ड आज शाम छह बजे से एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा ग्रेजुएट एडमिशन के लिए पहली बार आयोजित हो रहे कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है. परीक्षा अब 10 अगस्त के बजाय 20 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इसकी विस्तृत जानकारी जारी की है.
नये शेड्यूल के अनुसार, अब प्रवेश परीक्षा 15 जुलाई से 20 अगस्त के बीच आयोजित होगी. आइए जानते हैं इस परीक्षा से जुड़ी खास बातें, कैसे तीन सेक्शन में होंगी परीक्षा, और क्या होगी मार्किंग स्कीम...
ऐसा होगा एग्जाम का पैटर्न
परीक्षा को 3 अलग-अलग सेक्शन में विभाजित किया गया है: सेक्शन 1 में भाषा, सेक्शन 2: डोमेन-स्पेसिफिक और सेक्शन 3: जनरल एबिलिटी टेस्ट है. इसके प्रत्येक सेक्शन की तैयारी स्पेसिफिक जरूरत के आधार पर होनी चाहिए.
सेक्शन 1: लैंग्वेज सेक्शन में छात्र द्वारा चुनी गई भाषा की पूरी समझ होना और व्याकरण का संपूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है. रीडिंग कंप्रेहेंसन स्किल्स विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए.
सेक्शन 2: डोमेन-स्पेसिफिक सब्जेक्ट और सेलेक्टेड सब्जेक्ट और चयनित विषय के पाठ्यक्रम का पहले पूरी तरह से विश्लेषण करना होगा. उसके बाद, तैयारी के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकों का रेफरेंस दिया जाना चाहिए क्योंकि वे एक मजबूत आधार बनाने में मदद करेंगी. इसके अलावा, छात्रों को अपने स्वयं के नोट्स से अधिक से अधिक MCQ प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिए.
सेक्शन 3:जनरल एबिलिटी टेस्ट अभ्यर्थी की सामान्य योग्यता का मापदंड है जिसमें 4 फील्ड शामिल हैं: मात्रात्मक योग्यता, तार्किक तर्क, सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के लिए छात्र को अंकगणित की तैयारी कक्षा 8वीं के स्तर से शुरू करनी चाहिए और एक निश्चित समय सीमा में योगों को हल करके अपनी गति पर काम करना चाहिए. मूल बातें और सूत्रों में स्पष्टता प्राथमिक है. दैनिक समाचार पत्र पढ़ने से सामान्य जागरूकता में मदद मिलेगी. इसमें मदद के लिए विशेषज्ञों द्वारा तैयार सैंपल पेपर की मदद भी ली जा सकती है.
CUET UG 2022 मार्किंग स्कीम- ऐसे जोड़े जाएंगे नंबर
CUET परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, एक प्रश्न का उत्तर देने के लिए, उम्मीदवारों को सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर के अनुरूप एक विकल्प चुनना होगा. यदि कुंजी सत्यापन की चुनौतियों की प्रक्रिया के बाद कोई विसंगति पाई जाती है, तो इवैल्यूएशन का तरीका कुछ इस प्रकार होगा, 5 बिंदुओं में समझें-
1- सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर के लिए पांच अंक (+5) मिलेंगे.
2- चिह्नित किसी भी गलत विकल्प को घटाकर एक अंक (-1) मिलेगा.
3- अनुत्तरित या समीक्षा के लिए चिह्नित कोई अंक नहीं मिलेगा.
4- यदि एक से अधिक विकल्प सही पाए जाते हैं तो पांच अंक (+5) केवल उन्हीं को दिए जाएंगे जिन्होंने किसी भी सही विकल्प को चिह्नित किया है.
5- यदि सभी विकल्प सही पाए जाते हैं तो उन सभी को पांच अंक (+5) दिए जाएंगे जिन्होंने प्रश्न का प्रयास किया है.
NTA ने परीक्षा का सब्जेक्ट वाइस शेड्यूल भी जारी किया है. बड़ी संख्या में विषयों को देखते हुए, प्रत्येक व्यक्तिगत उम्मीदवार की यूनीक डेट शीट बनाई गई है. सभी उम्मीदवारों की परीक्षा की तारीख और परीक्षा के शहर के साथ परीक्षा केंद्रों की अग्रिम सूचना भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है.
बता दें कि परीक्षा की शुरुआत तय शेड्यूल के अनुसार 15 जुलाई को ही होगी. एग्जाम के एडमिट कार्ड आज 12 जुलाई को ही जारी किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.