scorecardresearch
 

CUET UG 2022: कांसेप्ट नया-बड़ा टेंशन, परीक्षा से ठीक पहले छात्रों ने कही ये बात

CUET Exam 2022: सीयूईटी परीक्षा सामने है, जो कि बिल्कुल नई है, पहली बार हो रही है. यूनिवर्सिटी में दाख‍िले के लिए इसे पार करना जरूरी है. आइए जानते हैं इस एग्जाम को लेकर दिल्ली के छात्र क्या सोच रहे हैं...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 15 जुलाई से शुरू हो रही है परीक्षा
  • कैंडिडेट एडमिट कार्ड हो चुके हैं जारी

CUET Exam 2022: कोरोना काल में अधिकतर क्लासेज या तो हुई नहीं या फिर ऑनलाइन आयोजित की गई. अब सीयूईटी एग्जाम सामने हैं तो ऐसे में छात्र खुद को नर्वस और परेशान महसूस कर रहे हैं. यू‍निवर्सिटी में दाखिले का इंतजार कर रहे लाखों छात्रो को लगा था कि 12वीं का बोर्ड पेपर देने के महीने भर में CUET का टेस्ट हो जाएगा. पहले से ही मन बना चुके छात्र-छात्राओं को कुछ दिन पहले ही पता चला कि उनका पेपर 15 अगस्त को है.

Advertisement

ऐसे में तैयारी में जुटे इन छात्रों को तनाव, घबराहट और टेंशन ने घेर लिया है. पसंद के कॉलेज में जाने लिए छात्र-छात्राएं CUET UG 2022 की तैयारी में जुटे लाखों छात्रों को उस वक्त ज़ोर का झटका लगा जब cuet.samarth.ac.in से पता चला कि नई इंटीमेशन स्लिप आ गई और एग्जाम की डेट 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई. ये देखते ही तैयारी में जुटी अदिति को घबराहट और तनाव ने घेर लिया. अदिति को ये भी लगता है कि जिस तरह से हर अभ्यर्थी के इंडिविजुअल कांबिनेशन को बनाने की बात कही गई, वो असंभव लगता है और टाइम मिलता तो अच्छी तैयारी हो जाती.

सीयूईटी के सिलेबस से परेशान हैं छात्र 
क्षितिज का पेपर भी 15 जुलाई को है लेकिन CUET के सिलेबस से परेशान हैं जो उन्हें बोर्ड के सिलेबस से बहुत ज्यादा लगता है. गुणीसा का कहना है कि 12 वी के लिए पूरे साल तक मेहनत करते हैं जबकि मिड नवंबर में पता चला कि CUET के नंबर से यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलेगा. दिक्कत ये भी है कि 30% सिलेबस सीबीएससी ने पहले तो हटा दिया था लेकिन अब सब कुछ पढ़ना है. 

Advertisement

डिलीटेड कोर्स जुड़ने से भी आई समस्या 
सिलेबस में बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो छात्रों ने न ही खुद पढ़ा और न ही स्कूल में पढ़ाया गया. मनस्वी कहती हैं कि टाइम बहुत कम और सिलेबस बहुत बड़ा है. छात्रा नंदिनी कहती हैं कि 12 के कई चैप्टर 11 के बेस पर बने हुए हैं. 11वीं का पेपर पूरा ऑनलाइन था और 12 में बहुत दिक्कत हुई. 30% deleted कोर्स इसमें बढ़ाकर समस्या बढ़ गई. किस फॉर्म में और किस तरह के सवाल आएंगे ये किसी को नही पता. सभी पढ़ तो रहे हैं लेकिन पता नहीं चल रहा है वो किस चीज के लिए पढ़ रहे हैं. 

इससे पहले, CUET-UG को 15 जुलाई से 10 अगस्त के बीच 10 दिनों की अवधि में आयोजित किया जाना था. NTA के अधिकारियों ने कहा, "बड़ी संख्या में आवेदन और विषयों... CUET-UG में 14,90,000 उम्मीदवार शामिल होंगे इन उम्मीदवारों ने लगभग 90 विश्वविद्यालयों के लिए 54,555 सब्‍जेक्‍ट कॉम्बिनेशन के लिए आवेदन किया है. इसे देखते हुए, परीक्षा की अवधि 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई है.  

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement