CUET Exam 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की डेट नजदीक आ रही है. इसे लेकर छात्र चिंता में हैं. प्रयागराज के कुछ छात्रों से आजतक ने बातचीत की, जिसमें छात्रों ने बताया कि वो क्या सोच रहे हैं. बता दें कि सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 15 जुलाई से शुरू हो रहे हैं.
प्रयागराज के नैनी बेथनी कॉन्वेंट स्कूल में सीबीएसई बोर्ड से 12वीं के एग्जाम देने वाली अनामिका काफी कशमकश में हैं. अभी तक इनके सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित नहीं हुए, ऊपर से सीयूईटी सहित कई परीक्षाओं का बोझ पड़ रहा है. खासकर 12वीं क्लास के स्टूडेंट अनामिका CUET की तैयारी को लेकर काफी परेशान हैं.
अनामिका के मुताबिक अब प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दाखिले को लेकर भी हम लोग चिंता में है. एक तो वहां की फीस अधिक होने को भी लेकर चिंता है. ऊपर से अभी तक सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट नहीं आया. हम लोग किसी तरह तैयारी कर रहे हैं. इसी तरह 12वीं की परीक्षा दे चुके अंश भी दुविधा में हैं कि सीयूईटी में किस डिफिकल्टी लेवल के कैसे सवाल पूछे जाएंगे. अंश ने आजतक से बातचीत में कहा कि हम यूट्यूब और कई अन्य जरिए से पढ़ाई कर रहे हैं.
इसी तरह अवंतिका भी हैं जो अब इस परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रॉब्लम्स के बारे में बता रही हैं. अवंतिका कहती हैं कि CUET 2022 के छात्रों को बहुत प्रॉब्लम है कि दूसरी प्रतियोगी परीक्षाएं भी होने वाली हैं. अभी एडमिट कार्ड आया है. तैयारी तो ठीक चल रही है. वो कहती हैं कि सीयूईटी एक अच्छा माध्यम है लेकिन छात्रों के लिए ये एकदम नया है, इसलिए थोड़ी सी प्रॉब्लम है. इसी तरह आदर्श भी सीयूईटी एग्जाम को लेकर काफी चिंता में है. आदर्श कहते अगर एग्जाम में सफलता नहीं मिली तो हमारा साल भी खराब हो सकता है.
बता दें कि सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को लेकर यूजीसी चेयरमैन ने मंगलार को कहा है कि 98% उम्मीदवारों को उनके चुने हुए शहर में सीयूईटी परीक्षा केंद्र मिलेगा. यूजीसी चेयरमैन प्रो एम जगदीश कुमार ने यह भी कहा कि एडमिट कार्ड सुरक्षा कारणों से और परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए गए हैं. छात्रों को चिंतित नहीं होना चाहिए.