scorecardresearch
 

CUET Update: अगले सत्र से साल में 2 बार आयोजित होगी सीयूईटी परीक्षा

NTA CUET: छात्रों को एक अतिरिक्‍त मौका देने के प्रयास में, NTA राष्ट्रीय शिक्षा नीति, NEP 2020 के तहत दो बार CUET आयोजित करने की योजना बना रहा है. परीक्षाओं का शेड्यूल NTA द्वारा घोष‍ित किया जाएगा.

Advertisement
X
CUET Latest Update:
CUET Latest Update:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस साल एक ही बार होगी परीक्षा
  • अभी जारी है आवेदन की प्रक्रिया

CUET Update: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, CUET को अगले शैक्षणित सत्र 2023 से साल में दो बार आयोजित किया जाएगा. CUET परीक्षा केंद्रीय और अन्य विश्वविद्यालयों में UG कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए छात्रों को 2 बार अवसर प्रदान करेगी. CUET 2022 का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA द्वारा किया जा रहा है. इस वर्ष परीक्षा का आयोजन एक ही बार किया जा रहा है जबकि अगले सेशन से परीक्षा साल में 2 बार आयोजित की जाएगी.

Advertisement

छात्रों को एक अतिरिक्‍त मौका देने के प्रयास में, NTA राष्ट्रीय शिक्षा नीति, NEP 2020 के तहत दो बार CUET आयोजित करने की योजना बना रहा है. परीक्षा के दोनो संस्‍करण बोर्ड एग्‍जाम के बाद आयोजित किए जा सकते हैं. हालांकि, अगले साल से CUET में क्या बदलाव की उम्मीद की जा सकती है, इस पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है. परीक्षा कक्षा 12 के पाठ्यक्रम पर ही आधारित होगी. 

CUET के दो बार आयोजित होने की यह जानकारी ऐसे समय में आई है जब UGC के चेयरमैन जगदीश कुमार पहले ही इस बात के संकेत दे चुके हैं. यूजीसी अध्यक्ष पहले ही यह कह चुके थे कि एनटीए छात्रों को अधिक अवसर देने के लिए वर्ष में दो बार सीयूईटी आयोजित करने पर विचार कर रहा था. परीक्षाओं का शेड्यूल NTA द्वारा घोष‍ित किया जाएगा.

Advertisement

CUET 2022 के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया अभी जारी है. आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर ऑनलाइन एप्लिकेशन किए जा सकते हैं. सीयूईटी यूजी प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मई, 2022 है. उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के साथ लास्‍ट डेट से पहले परीक्षा के लिए अपना आवेदन दर्ज कर दें.

 

Advertisement
Advertisement