CUET UG 2022 Session 1 Exam Analysis LIVE Updates: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG) परीक्षा आज 15 जुलाई से शुरू हो गई है, जो 20 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी. कुल 14,90,000 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है. परीक्षा का आयोजन 500 से अधिक शहरों में किया जा रहा है. पहले स्लॉट में लगभग 8 लाख उम्मीदवार परीक्षा देंगे जबकि दूसरे स्लॉट में लगभग 7 लाख उम्मीदवारों की परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर उम्मीदवार देशभर की अलग-अलग यूनिवर्सिटीज में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन पा सकेंगे.
चूंकि परीक्षा इस वर्ष पहली बार आयोजित की जा रही है, ऐसे में छात्र एग्जाम के पैटर्न और सिलेबस को लेकर कंफ्यूज़न में हैं. जिन उम्मीदवारों का एग्जाम आगे की डेट्स में है, वे आज की परीक्षा का एनालिसिस जरूर चेक करें. बता दें कि परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 12:15 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से 6:45 बजे तक आयोजित की जा रही है. एग्जाम का लेटेस्ट एनालिसिस पाने के लिए यहां बने रहें.
सीयूईटी परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स का कहना है कि पेपर ज्यादा मुश्किल नहीं था. सवाल 12वीं के कोर्स से ही थे और कोई तकनीकी समस्या भी परीक्षा में सामने नहीं आई. एग्जाम देकर उम्मीदवार सकारात्मक दिखाई दिए.
परीक्षा देकर आए अधिकतर बच्चों का कहना था कि एग्जाम के पहले जितना डर लग रहा था एग्जाम उतना कठिन नहीं था. हालांकि कुछ बच्चों ने कहा कि एग्जाम कठिन भले ही न हो, लेकिन आसान भी नहीं था. अच्छी बात यह रही कि किसी भी बच्चे ने टेक्निकल प्रॉब्लम की कोई बात नहीं बताई.
परीक्षा देकर बाहर आए स्टूडेंट्स ने बताया कि पेपर मॉडरेट लेवल का था. सवाल ज्यादा कठिन नहीं थे. हालांकि, कुछ स्टूडेंट्स ने कहा कि इंग्लिश के पेपर में उन्हें कुछ कठिनाई महसूस हुई.
CUET UG पहले सेशन की परीक्षा खत्म हो गई है. उम्मीदवार सुबह 9:00 बजे से 12:15 तक परीक्षा में शामिल हुए हैं. दोपहर की शिफ्ट 3:00 बजे से शुरू होगी.
स्टूडेंट्स का कहना है कि उनका एग्जाम सेंटर कल देश शाम बदल दिया गया जिसके चलते परीक्षा दे पाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया. इन उम्मीदवारों को अगस्त में परीक्षा देने का मौका मिलेगा. पूरी जानकारी यहां देखें
कुछ पैरेंट्स का कहना है कि एडमिट कार्ड कल शाम हो मिला और परीक्षा सेंटर बहुत दूर का मिला, ऐसे में परीक्षा के लिए पहुंचने में उन्हें भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा.
परीक्षा के पहले स्लॉट में लगभग 8.10 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे, जबकि दूसरे स्लॉट में अन्य 6.8 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे.
CUET UG परीक्षा 2022 के लिए सभी कक्षा 12 पास उम्मीदवार पात्र हैं. यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा 20 अगस्त तक आयोजित की जाएगी.
परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से शुरू हो चुकी है. पहली शिफ्ट का एग्जाम पूरा होते ही सवाल के पैटर्न और डिफिकल्टी लेवल की जानकारी आनी शुरू हो जाएगी. पहली शिफ्ट दोपहर 12:15 बजे खत्म होगी.