scorecardresearch
 
Advertisement

CUET UG Result 2024 Live: आज आ सकता है सीयूईटी का रिजल्ट, ये है चेक करने का Direct Link, देखें लाइव अपडेट्स

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 जुलाई 2024, 5:13 PM IST

CUET UG 2024: इस साल सीयूईटी यूजी की परीक्षा देेने वाले कैंडिडेट्स रिजल्ट का लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं. सीयूईटी का परिणाम 30 जून को जारी होना था लेकिन आंसर की में गड़बड़ियां होने की वजह से इसमें डिले हुआ. री-एग्जाम के बाद अब एनटीए ने आंसर की भी जारी कर दी है. अनुमान है कि रिजल्ट की घोषणा आज की जा सकती है.

CUET UG Result ive CUET UG Result ive

CUET UG 2024 Result Soon: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2024 के नतीजे जारी करने वाला है. एजेंसी ने 7 जुलाई को प्रोविजनल आंसर की जारी करने के बाद 19 जुलाई को 1000 से अधिक आवेदकों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित की थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2024 के लिए OMR और CBT दोनों मोड के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CUET UG के नतीजे अगले 24 से 48 घंटों में जारी किए जाने चाहिए.

इस लिंक पर चेक कर सकेंगे सीयूईटी के नतीजे

हालांकि, NTA ने अभी तक फाइनल रिजल्ट की सही तारीख और समय की घोषणा नहीं की है. स्कोरकार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपने नतीजे देखने और प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG पर जा सकते हैं. इस साल, NTA ने लगभग 13.48 लाख छात्रों के लिए 15 से 24 मई तक 379 स्थानों पर हाइब्रिड मोड में CUET UG टेस्ट 2024 आयोजित किया था. रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट समय पर जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.

CUET UG फाइनल आंसर की चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

4:34 PM (7 महीने पहले)

CUET UG 2024 विवरण

Posted by :- Pallavi Pathak

सीयूईटी परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई थी, जिसकी आंसर-की  7 जुलाई को जारी की गई थी. कुछ छात्रों के लिए वास्तविक कारणों से 19 जुलाई को पुनः परीक्षा आयोजित की गई थी. सीयूईटी परीक्षा और पुनः परीक्षा दोनों के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है. इस वर्ष लगभग 13.48 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.

2:45 PM (7 महीने पहले)

CUET UG Result 2024: 30 जून को जारी होना था रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

एनटीए के सूचना बुलेटिन के अनुसार, CUET-UG के नतीजे शुरू में 30 जून को जारी होने वाले थे. उम्मीद यह भी की जा रही थी कि सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है, लेकिन प्रोविजनल आंसर-की में गड़बड़ियों को लेकर उठे विवाद के बाद रिजल्ट जारी होने में देरी की संभावना है. डीयू वीसी से जब सीयूईटी यूजी रिजल्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हमें परिणाम के बारे में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) से कोई सूचना नहीं मिली है." एनटीए वर्तमान में NEET-UG और UGC-NET से जुड़े पेपर लीक के आरोपों से जूझ रहा है, शायद इस कारण भी CUET-UG के नतीजों में देरी हो रही है.

1:59 PM (7 महीने पहले)

CUET Result 2024

Posted by :- Pallavi Pathak

सीयूईटी परीक्षा 2024 में इस वर्ष 13.48 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. इन सभी परीक्षार्थियों को अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो कभी भी खत्म हो सकता है.

Advertisement
1:10 PM (7 महीने पहले)

कई यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू

Posted by :- Pallavi Pathak

सीयूईटी के आधार पर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय समेत कई विश्वविद्यालयों ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. छात्र बीएचयू में प्रवेश के लिए 5 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सीयूईटी रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपना सब्जेक्ट चुनकर एवं निर्धारित शुल्क जमा कर सकते हैं.

12:14 PM (7 महीने पहले)

कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट - exam.nta.ac.in पर जाए.

स्टेप 2: होमपेज पर, CUET UG परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करें.

स्टेप 4: परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगे.

स्टेप 5: डाउनलोड कर लें.

11:28 AM (7 महीने पहले)

फाइनल आंसर की जारी

Posted by :- Pallavi Pathak

नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक वेबसाइट पर ओएमआर-आधारित और सीबीटी-आधारित दोनों सीयूईटी यूजी 2024 के लिए फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. 

11:14 AM (7 महीने पहले)

कहां जारी होगा रिजल्ट?

Posted by :- Pallavi Pathak

NTA CUET UG 2024 रिजल्ट की तारीख को लेकर अपडेट आधिकारिक वेबसाइट, nta.ac.in और परीक्षा पोर्टल, exams.nta.ac.in/CUET-UG प्रकाशित करेगा.

11:13 AM (7 महीने पहले)

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

उम्मीदवारों को अपना CUET UG रिजल्ट 2024 देखने के लिए परिणाम पेज पर अपना अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल को भरकर सबमिट करना होगा.

Advertisement
11:08 AM (7 महीने पहले)

250 यूनिवर्सिटीज को परिणामों का इंतजार

Posted by :- Pallavi Pathak

 डीयू, जेएनयू और बीएचयू जैसे लगभग 250 विश्वविद्यालय इन परिणामों के आधार पर यह निर्णय लेंगे कि किन विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष के डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाए. सीयूईटी के परिणामों का छात्रों को बेसब्री से इंतजार है.

11:07 AM (7 महीने पहले)

cuet ug result 2024

Posted by :- Pallavi Pathak

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2024 के नतीजे जारी करने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CUET UG के नतीजे अगले 24 से 48 घंटों में जारी किए जाने चाहिए. ऐसे में अनुमान है कि आज या कल में नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement