scorecardresearch
 

CUET UG 2025: कब भरे जाएंगे सीयूईटी के फॉर्म? इस साल की परीक्षा में हो सकते हैं ये बदलाव, UGC चेयरमेन ने बताया

सीयूईटी-UG परीक्षा (2025) में इस बार कई बदलाव किए गए हैं. छात्रों के लिहाज से सबसे अच्छी बात यह है कि इस बार स्टूडेंट्स CUET-UG एग्जाम में 12वीं में पढ़े गए विषयों के अलावा दूसरे विषयों में भी परीक्षा दे सकेंगे. यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार के मुताबिक इस बार का एग्जाम सिर्फ कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में होगा.

Advertisement
X
CUET UG 2025 Date
CUET UG 2025 Date

CUET Graduation Admission 2025: 12वीं पास करने के बाद इस साल ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने वाले छात्रों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) परीक्षा का इंतजार है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने (CUET UG 2025) की आधिकारिक वेबसाइट पहले ही जारी कर दी है. अब छात्रों को रजिस्ट्रेशन डेट का इंतजार है. जैसे ही NTA आवेदन पत्र जारी करेगा और पंजीकरण पोर्टल खोलेगा, आवेदक cuet.nta.nic.in पर CUET UG 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

Advertisement

रजिस्ट्रेशन कराने की तारीख के साथ- साथ CUET UG 2025 परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम की भी घोषणा की जाएगी. पिछले साल, NTA ने CUET UG के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 27 फरवरी, 2024 को शुरू की थी. वेबसाइट पर एनटीए ने रजिस्ट्रेशन के समय एप्लीकेशन फीस जमा करते समय समस्याओं के समाधान के लिए नंबर और ईमेल आईडी भी जारी की है. 

इन बदलावों के साथ हो सकती है परीक्षा

सीयूईटी-UG परीक्षा (2025) में इस बार कई बदलाव किए गए हैं. छात्रों के लिहाज से सबसे अच्छी बात यह है कि इस बार स्टूडेंट्स CUET-UG एग्जाम में 12वीं में पढ़े गए विषयों के अलावा दूसरे विषयों में भी परीक्षा दे सकेंगे. यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार के मुताबिक इस बार का एग्जाम सिर्फ कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में होगा.

CUET 2025 के लिए क्या बोले चेयरमेन?

Advertisement

UGC चेयरमैन ने कहा था,' उम्मीदवारों को CUET-UG में उन विषयों को चुनने की भी अनुमति दी जाएगी, जिन्हें उन्होंने कक्षा 12 में नहीं पढ़ा है, ताकि छात्रों को हायर एजुकेशन में अलग-अलग बाउंड्रीज को पार करने का मौका मिल सके.' इस साल से किए गए बदलाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,' छात्र पहले के 6 की जगह अब अधिकतम 5 विषयों में CUET-UG के लिए उपस्थित हो सकेंगे.'

यूजीसी चेयरमैन ने आगे बताया था कि परीक्षा का समय जो विषय के आधार पर अब तक 45 मिनट से 60 मिनट होता था. अब 60 मिनट के रूप में मानकीकृत कर दिया गया है. एग्जाम में वैकल्पिक प्रश्नों की अवधारणा को भी समाप्त कर दिया गया है. अब सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे. दरअसल, 2022 में परीक्षा के पहले संस्करण में, CUET-UG तकनीकी गड़बड़ियों से घिरा हुआ था. साथ ही, एक विषय के लिए कई शिफ्टों में परीक्षा आयोजित किए जाने के परिणामस्वरूप, परिणामों की घोषणा के दौरान अंकों का नॉर्मलाइजेशन करना पड़ा. 2024 में पहली बार हाइब्रिड मोड में परीक्षा कराई गई थी. लॉजिस्टिक कारणों का हवाला देते हुए इसे होने से एक रात पहले दिल्ली भर में रद्द कर दिया गया था

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement