scorecardresearch
 

CUET UG-PG 2025 में होंगे कई बड़े बदलाव, जल्द जारी होगी नई गाइडलाइन, UGC ने यह बताया

यूजीसी प्रमुख ने कहा कि पिछले कुछ सालों से मिले फीडबैक के आधार पर, सीयूईटी देने वाले छात्रों के लिए बेहतर, अधिक कुशल और अनुकूल वातावरण देने के लिए परीक्षा प्रक्रिया में निरंतर सुधार करना भी जरूरी है. इसी कारण, यूजीसी ने 2025 के लिए सीयूईटी-यूजी और सीयूईटी-पीजी के संचालन की समीक्षा के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है. 

Advertisement
X
UGC के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने घोषणा की है कि विशेषज्ञ पैनल की समीक्षा के बाद CUET UG और CUET PG में 2025 से कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं।
UGC के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने घोषणा की है कि विशेषज्ञ पैनल की समीक्षा के बाद CUET UG और CUET PG में 2025 से कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं।

विशेषज्ञ पैनल की सिफारिशों के अनुसार CUET UG और CUET PG में 2025 से बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. UG और PG पाठ्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में आगामी बदलावों की घोषणा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने की. खासकर पिछले वर्षों में चुनौतियों के बाद UGC CUET प्रक्रिया को और बेहतर बनाने पर काम कर रहा है. CUET 2025 के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जल्द ही ड्राफ्ट फॉर्म में जारी किए जाएंगे, जिसमें छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और संस्थानों से फीडबैक आमंत्रित किया जाएगा. 

Advertisement

यूजीसी चीफ जगदीश कुमार ने बताया कि परीक्षा के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था. सीयूईटी एग्जाम के लिए एक्सपर्ट पैनल की समीक्षा के बाद 2025 संस्करण में कई बदलाव होने वाले हैं. गौरतलब है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम है. इसके जरिये देश की टॉप यूनिवर्स‍िटीज में यूजी और पीजी दाख‍िले लिए जाते हैं. 

यूजीसी प्रमुख ने कहा कि पिछले कुछ सालों से मिले फीडबैक के आधार पर, सीयूईटी देने वाले छात्रों के लिए बेहतर, अधिक कुशल और अनुकूल वातावरण देने के लिए परीक्षा प्रक्रिया में निरंतर सुधार करना भी जरूरी है. इसी कारण, यूजीसी ने 2025 के लिए सीयूईटी-यूजी और सीयूईटी-पीजी के संचालन की समीक्षा के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि कमेटी ने परीक्षा के विभिन्न पहलुओं की जांच की है, जैसे इसकी संरचना, प्रश्नपत्रों की संख्या, परीक्षा की अवधि, सिलेबस एलाइमेंट और ऑपरेशनल लॉजिस्टिक, आयोग ने हाल ही में एक बैठक में इन सिफारिशों पर विचार किया. 

यूजीसी प्रमुख ने कहा कि आयोग जल्द ही सीयूईटी-यूजी और सीयूईटी-पीजी 2025 आयोजित करने के लिए संशोधित गाइडलाइन की जानकारी देते हुए एक मसौदा प्रस्ताव जारी करेगा, जिसमें छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और संस्थानों से प्रतिक्रिया और सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे. 

बता दें कि साल 2022 में परीक्षा के पहले संस्करण में, CUET-UG टेक्निकल ग्लिच से भरा था.CUET-UG को 2022 में शुरू होने के बाद से ही तकनीकी गड़बड़ियों और लॉजिस्टिक चुनौतियों सहित कई बाधाओं का सामना करना पड़ा है. 2024 में शुरू किए गए हाइब्रिड मोड को भी दिल्ली में अचानक परीक्षा रद्द होने के बाद आलोचना का सामना करना पड़ा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement