scorecardresearch
 

CUET UG 2025: जानिए कब तक चलेंगे सीयूईटी यूजी के रजिस्ट्रेशन, NTA का जरूरी नोटिस जारी

CUET UG 2025 Registration Last Date: 12वीं पास करने के बाद विभिन्न कोर्स में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET-UG) 8 मई से 1 जून तक आयोजित किए जाएंगे. इस साल CUET-UG स्कोर पूरे भारत में 287 विश्वविद्यालयों द्वारा स्वीकार किए जाएंगे.

Advertisement
X
CUET UG 2025 Date
CUET UG 2025 Date

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी का जरूरी नोटिस जारी किया है. अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 की रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने वाली है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक सीयूईटी यूजी का एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरा है, वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Advertisement

दरअसल, सीयूईटी यूजी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 मार्च से शुरू हुए थे. उम्मीदवारों को 22 मार्च तक आवेदन करने का मौका दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 21 मार्च को नोटिस जारी कर उम्मीदवारों को याद कराया है कि अगर अभी तक आवेदन नहीं किया है तो वे 22 मार्च रात 11:50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं, जबिक एप्लीकेशन फीस 23 मार्च रात 11:50 बजे तक जमा की जा सकती है.

एनटीए की जरूरी सलाह और हेल्पलाइन नंबर

साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करें और अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए अपने आवेदन समय पर जमा करना सुनिश्चित करें. अगर किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार 01140759000 पर एनटीए हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं और किसी भी आगे की जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट https://nta.ac.in और https://cuet.nta.nic.in/ पर जा सकते हैं.

Advertisement

एनटीए का जरूरी नोटिस यहां देखें-

सीयूईटी यूजी एग्जाम 8 मई से

12वीं पास करने के बाद विभिन्न कोर्स में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET-UG) 8 मई से 1 जून तक आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा 13 भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी.

बता दें कि 2024 में, CUET-UG की परीक्षा 15 से 29 मई के बीच हाइब्रिड मॉडल में आयोजित हुई थी, जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों परीक्षाओं की अनुमति दी गई थी. परीक्षार्थियों में 7.17 लाख छात्र, 6.30 लाख छात्राएं और 7 ट्रांसजेंडर शामिल थे. परीक्षा के लिए कुल 379 शहरों में सेंटर बनाए गए थे, जिनमें भारत के बाहर के 26 शहर शामिल थे. इस वर्ष, CUET-UG स्कोर पूरे भारत में 287 विश्वविद्यालयों द्वारा स्वीकार किए जाएंगे. यानी इन विश्वविद्यालयों में एडमिशन की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों को CUET-UG परीक्षा में बैठना ही होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement