What After CUET UG Result: ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी हो चुका है. जिन कैंडिडेट्स ने इस ऐंट्रेंस एग्जाम को पास कर लिया है, वे एडमिशन प्रोसेस की तरफ आगे बढ़ सकते हैं. सबसे पहले कैंडिडेट्स स्कोरकार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें. इसके बाद जिस कॉलेज में वह एडमिशन लेना चाहते हैं वहां की काउंसलिंग प्रक्रिया का हिस्सा बनें. इस स्टोरी में आइए समझते हैं कि सीयूईटी स्कोर से कॉलेजों में दाखिले का प्रोसेस क्या है.
सबसे पहले कॉलेज का फॉर्म भरें
सीयूईटी का परिणाम जारी होने के बाद डीयू, जेएनयू आदि यूनिवर्सिटीज ने दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के दौरान उनके द्वारा चुने गए कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए फॉर्म भरना होगा. इसके लिए सभी संस्थानों ने अपनी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव कर दिया है. छात्रों को वेबसाइट पर जाकर कॉलेज का एडमिशन फॉर्म भरना होगा.
फॉर्म भरने के बाद काउंसलिंग का हिस्सा बनें
सीयूईटी रिजल्ट आने के बाद छात्रों को अपने CUET पर्सेंटाइल के आधार पर यूनिवर्सिटीज में अप्लाई करना होगा. हर यूनिवर्सिटी कॉलेज वाइज और कोर्स वाइज अपनी अलग-अलग कट-ऑफ जारी करेगी. अगर आप उस कट ऑफ में आते हैं तो आपको एडमिशन मिलेगा. कटऑफ जारी करने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. काउंसलिंग के दौरान च्वॉइस फिलिंग या प्रेफरेंस भरना, सीट अलॉटमेंट और कॉलेज एडमिशन जैसी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी. जेएनयू, जामिया और दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत सभी विश्वविद्यालय अपनी अलग-अलग काउंसलिंग आयोजित कराएंगे.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में क्या है एडमिशन की प्रक्रिया
दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर CSAS के लिए अप्लाई करना होगा. सीयूईटी एप्लीकेशन नंबर से लॉगइन करने के बाद ही ये पोर्टल खुलेगा. अप्लाई करने के बाद आप कौन-सा कोर्स करना चाहते हैं इसकी जानकारी भरनी होगी. इसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद एडमिशन दिया जाएगा. अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 250 रुपये फीस जमा करनी होगी.
डीयू के लिए CUET पासिंग मार्क्स
डीयू के लिए सीयूईटी उत्तीर्ण अंक डीयू द्वारा ही तय किए जाते हैं. इसके अलावा, डीयू से संबद्ध कॉलेज सीयूईटी 2024 रिजल्ट के आधार पर अपना स्वयं का कट ऑफ स्कोर निर्धारित करते हैं. डीयू के सीयूईटी उत्तीर्ण अंक सीयूईटी परीक्षा में प्राप्त 400-500 अंकों के बीच कहीं भी हो सकते हैं. डीयू के टॉप रैंक वाले कॉलेज जैसे हिंदू कॉलेज, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मिरांडा हाउस और लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन सीयूईटी में 700 से ऊपर का स्कोर स्वीकार करते हैं.