scorecardresearch
 

CUET UG Result Date: कब आएगा सीयूईटी का रिजल्ट? जानिए क्या है ताजा अनुमान

ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए जिन छात्रों ने इस साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस (CUET) टेस्ट दिया है, उन्हें अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. सीयूईटी का परिणाम 30 जून को जारी किया जाना था, लेकिन आंसर की में गड़बड़ी होने की वजह से रिजल्ट में डिले हो गया. मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक, एनटीए परिणाम आज या कल में जारी कर सकता है.

Advertisement
X
CUET 2024 Result Expected Date
CUET 2024 Result Expected Date

CUET UG Result: CUET UG की परीक्षा दे चुके छात्रों को अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. अनुमान है कि आज (22 जुलाई) एनटीए सीयूईटी कैंडिडेट्स का परिणाम घोषित कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स CUET 2024 UG रिजल्ट को exam.nta.ac.in/CUET-UG पर देख सकेंगे. रिजल्ट चेक करने और डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को पोर्टल पर अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि (DOB) सहित अपने क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CUET परीक्षा परिणाम आज, 22 या 23 जुलाई, 2024 को जारी होने की संभावना है. हालांकि, एजेंसी ने इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लगभग 13.48 लाख उम्मीदवार CUET 2024 UG रिजल्ट का के इंतजार में हैं. CUET 2024 UG कट-ऑफ रिजल्ट के साथ जारी किया जाएगा, जिसमें भाग लेने वाले प्रत्येक विश्वविद्यालय अपनी-अपनी वेबसाइट पर अपना कट-ऑफ जारी करेंगे. 

Steps to Check CUET UG Result:

स्टेप 1: सीयूईटी स्कोरकार्ड चेक करने के लिए सबसे पहले एनटीए सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2: रिजल्ट से जुड़े लिंक को क्लिक करें.
स्टेप 3: डाउनलोड 'सीयूईटी यूजी रिजल्ट' लिंक को क्लिक कर लें.
स्टेप 4: अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें.
स्टेप 5: आपका सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 6: भविष्य के लिए सीयूईटी यूजी रिजल्ट का प्रिंटआउट भी निकाल लें.

Advertisement

30 जून को जारी होना था रिजल्ट

CUET-UG के नतीजे शुरू में 30 जून को जारी होने वाले थे. उम्मीद यह भी की जा रही थी कि सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है, लेकिन प्रोविजनल आंसर-की में गड़बड़ियों को लेकर उठे विवाद के बाद रिजल्ट जारी होने में देरी की संभावना है. डीयू वीसी से जब सीयूईटी यूजी रिजल्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हमें परिणाम के बारे में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) से कोई सूचना नहीं मिली है." एनटीए वर्तमान में NEET-UG और UGC-NET से जुड़े पेपर लीक के आरोपों से जूझ रहा है, शायद इस कारण भी CUET-UG के नतीजों में देरी हो रही है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement