School Closed: साइक्लोन बिपरजॉय अब विकराल होकर गुजरात के करीब पहुंच रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में साइक्लोन का लैंडफाल गुरूवार 15 जून को होना है. ऐसे में राज्य के कई हिस्सों में 14 और 15 जून के लिए स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है. बिगड़ते मौसम को देखते हुए आज से कच्छ, पोरबंदर, अमरेली, गिर सोमनाथ, द्वारिका जिले के स्कूलों में 14 जून और 15 जून की छुट्टी घोषित कर दी गई है.
इसके अलावा, आज होने वाली गुजरात सरकार की कैबिनेट की मीटिंग भी रद्द की गई है और सभी मंत्रियों को अपने अपने इलाके में ही रहने के लिए कहा गया है. मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल सुबह 10 बजे स्टेट इमरजेंसी सर्विस कन्ट्रोल रुम पहुंचे जहां उन्होंने तैयारियों का जायज़ा लिया.
NDRF की टीमें हैं तैनात
किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 17 NDRF की टीमों को तैनात किया गया है. इसमें कच्छ में 4, द्वारिका और राजकोट में 3-3, जामनगर में 2 और पोरबंदर में 1 टीम को तैनात किया गया है. बता दें कि चक्रवात बिपरजॉय आज गुजरात के पोरबंदर और द्वारिका के समद्र किनारे के पास से गुजरेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान का आज सबसे ज्यादा असर दिखेगा. गुजरात के द्वारका और कच्छ जिले में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. तूफान के असर को देखते हुए अब तक 8 जिलों में 37,794 लोगों को स्थानांतरित किया जा चुका है.