Schools Closed: ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर चक्रवात तूफान 'दाना' का खतरा मंडरा रहा है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र 23 अक्टूबर तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और 24 अक्टूबर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है. इस क्षेत्र में शुक्रवार तक भारी बारिश होने की संभावना है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के नौ जिलों में चार दिन की छुट्टी घोषित की है. यहां 23 से 27 अक्टूबर (रविवार) तक पांच दिन सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि चक्रवात 'दाना' के मद्देनजर कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के नौ जिलों में सरकारी स्कूल 23 से 26 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने राहत सामग्री का भंडारण किया है और तटीय क्षेत्रों में चक्रवात शेल्टर तैयार किए हैं.
सीएम ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि विभिन्न विभागों के प्रधान सचिवों को उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, बांकुरा, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिमी मिदनापुर और झारग्राम जिलों का प्रभार सौंपा गया है. वे स्थिति पर नजर रखेंगे. चक्रवात खत्म होने तक इन जिलों के मंत्री स्टेशन से बाहर नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) के तहत केंद्र भी बंद रहेंगे.
ममता बनर्जी ने कहा, "इस दौरान आईसीडीएस केंद्र बंद रहेंगे. तटीय शहरों में पर्यटन गतिविधियां रोक दी गई हैं. बंगाल की खाड़ी में जाने वाले मछुआरों को वापस लौटने को कहा गया है."
बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को भविष्यवाणी की कि 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक हवा की गति समुद्र तट पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे (किमी प्रति घंटे) तक पहुंचने और 100-110 किमी प्रति घंटे तक बढ़ने की संभावना है, जो 120 किमी प्रति घंटे तक बढ़ सकती है.