scorecardresearch
 

GST असिस्टेंट कमिश्नर की बेटी ने किया सुसाइड, बीटेक थर्ड इयर एग्जाम में फेल होने का लगा था सदमा

खुदकुशी करने से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें उसने अपनी मौत की वजह बी.टेक की परीक्षा में फेल होना लिखा है. पुलिस ने सुसाइड नोट को एफएसएल में भेजा है और मामले की जांच शुरू की है.

Advertisement
X
एग्जाम में फेल होने पर किया सुसाइड
एग्जाम में फेल होने पर किया सुसाइड

सूरत के अडाजण इलाके में रह रहे और मुंबई में असिस्टेंट GST कमिश्नर के तौर पर तैनात के. वेंकटेशन नायकर की बेटी वी.मनुश्री ने बी.टेक के तृतीय वर्ष की परीक्षा में फेल हो जाने की वजह से खुदकुशी कर ली. छात्रा वी.मनुश्री ने शनिवार की शाम को मुंह पर प्लास्टिक की थैली बांधकर और हाथों को प्लास्टिक की लॉक पट्टी से बांधकर खुदकुशी कर ली थी. 

Advertisement

खुदकुशी करने से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें उसने अपनी मौत की वजह बी.टेक की परीक्षा में फेल होना लिखा है. पुलिस ने सुसाइड नोट को एफएसएल में भेजा है और मामले की जांच शुरू की है. अडाजण थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से पांडुचेरी के रहने वाले के. वेंकटेशन नायकर वर्तमान में अपनी पत्नी और दो जुड़वां बेटियों के साथ अडाजण इलाके में सौरभ पुलिस चौकी के पास आम्रपाली रो हाउस गेट नंबर-2 के पास रहते हैं. के.वेंकटेशन मुंबई में जीएसटी विभाग में सहायक आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं.  

के. वेंकटेशन के बच्चों में से एक वी.मनुश्री स्टेट सार्वजनिक कॉलेज में बी.टेक तृतीय वर्ष में पढ़ रही थी. वी.मनुश्री ने शनिवार की शाम करीबन 5 बजे चेहरे पर प्लास्टिक बैग बांधकर आत्महत्या कर ली थी. घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो वे उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गये थे जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया था. मामला खुदकुशी का होने के कारण निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी थी तो पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवाने हेतु नई सिविल अस्पताल भेजा था. 

Advertisement

एसीपी वीएम चौधरी ने बताया कि सूरत की अडाजण इलाके में रहने वाले और मुंबई मैं जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर कार्यरत ऑफिसर की लड़की ने अपने मुंह पर प्लास्टिक थैली बांध कर दम घुटने की वजह से मौत हो गई. पुलिस आत्महत्या के पहलुओं को लेकर जांच कर रही है. लड़की बीटेक में पढ़ती थी जिसमें फेल होने की वजह से उसे दुख पहुंचा था. उसने सुसाइड नोट लिखकर सुसाइड किया था. मुख्य कारण यही है कि वह सेमेस्टर में फेल हो गई थी जिसकी वजह से उसने सुसाइड किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement