NAAC A++ Ranking: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय को आज एक बेहतरीन उपहार मिला है. इतना बड़ा तमगा मिलने के बाद यह गोरखपुर ही नहीं पूरे पूर्वांचल के छात्रों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. दरअसल, NAAC द्वारा गोरखपुर विश्वविद्यालय को A++ कैटेगरी प्रदान की गई है. इस उपलब्धि की जानकारी राजभवन ने ट्वीट के माध्यम से दी है. वहीं इस उपलब्धि पर प्रदेश की राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने बधाई भी दी है.
NAAC ग्रेड का रिजल्ट आने के बाद से ही पूरे विश्वविद्यालय में जश्न का माहौल है. कुलपति ढोल नगाड़ों के साथ नाचते हुए विश्वविद्यालय पहुंचे. राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री तक ने विश्वविद्यालय को बधाई संदेश भेजा है. बता दें कि विश्वविद्यालय को पूरे 17 साल के इंतजार के बाद यह उपलब्धि मिली है.
इससे पहले आखिरी बार 2005 में गोरखपुर विश्वविद्यालय को NAAC ग्रेडिंग हुई थी जिसमें इसे B++ ग्रेड प्राप्त हुआ था. विश्वविद्यालय प्रशासन तमाम विवादों में रहने के बाद भी लगभग 1 साल से इसकी तैयारी कर रहा था. इसी वर्ष 12 से 14 जनवरी तक NACC टीम मूल्यांकन के लिए आई थी. विश्वविद्यालय NAAC की टीम को प्रभावित करने में सफल रहा और प्रदेश में सबसे अधिक अंक पाया. यही नहीं गोरखपुर विश्वविद्यालय ने लखनऊ विश्वविद्यालय को भी पछाड़ दिया है. इस रैंकिंग के साथ पूरे प्रदेश में केवल गोरखपुर विश्वविद्यालय ने इतना ग्रेड हासिल किया है.