Smart Classrooms in Delhi School: दिल्ली के एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आज (शनिवार) यानी 19 फरवरी 2022 बेहद अहम दिन है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 12000 से अधिक नए स्मार्ट क्लासरूम (New Smart Classrooms) का उद्घाटन किया है. दिल्ली के 240 सरकारी स्कूलों (Delhi Government Schools) में 12430 नए स्मार्ट क्लासरूम जुड़ गए हैं.
इस मौके पर सीएम केजरीवाल के साथ दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और राज्य शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. दिल्ली सरकार द्वारा मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इसके साथ ही दिल्ली में केजरीवाल सरकार की तरफ से बनवाए नए क्लासरूम की संख्या 20,000 हो जाएगी, जो 537 नई स्कूल बिल्डिंग के बराबर होंगे.
Delhi CM Arvind Kejriwal inaugurates around 12,430 new smart classrooms in 240 government schools in the national capital.
— ANI (@ANI) February 19, 2022
Deputy CM-Education Minister Manish Sisodia and Delhi's Home Minister Satyendar Jain also present. pic.twitter.com/FwFjzYxeaH
स्मार्ट क्लासरूम के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं
इस सत्र से नई कक्षाएं तैयार होने के बाद अतिरिक्त और बड़ी संख्या में छात्रों को दाखिला मिल सकेगा. इन क्लासरूम को स्मार्ट कहा जा रहा है, क्योंकि इसमें प्रोजेक्टर डिजिटल बोर्ड जैसी सुविधाएं होंगी. साथ ही नई स्कूल इमारतों में डिजाइनर डेस्क, अत्याधुनिक लेबोरेटरी, बड़ी लाइब्रेरी, मॉडर्न सुविधाओं वाले स्टाफ रूम और बड़े कार्यक्रमों के लिए मल्टीपर्पज हॉल समेत दिव्यांग छात्रों और स्टाफ के लिए लिफ्ट और रैंप का भी प्रावधान किया गया है.
केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) का दावा है कि उसने राजधानी में शिक्षा और स्वास्थ्य को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी है. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पांच राज्यों के चुनावी प्रचार में भी शिक्षा और स्वास्थ्य को अहम मुद्दा बनाया है. विभिन्न राज्यों में आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल पर ही चुनाव लड़ रही है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 18 फरवरी को पंजाब में चुनाव प्रचार खत्म करके दिल्ली लौटे हैं. पंजाब चुनाव प्रचार के दौरान लगे आरोपों को खारिज करते हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आजतक से बातचीत में कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में शिक्षा स्वास्थ्य पर काम कर रही है.
सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी दूसरे राज्यों में भी बेहतर शिक्षा व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर देने की बात कर रही है लेकिन विरोधी उन पर एक साथ आक्रामक हैं. ऐसे में जाहिर है मतदान के ठीक पहले दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर बूस्टर डोज का असर पंजाब के मतदाताओं तक भी पहुंचाने की कोशिश है.