Delhi School Reopen: कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए अब कई राज्यों में स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं. गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पंजाब में स्कूल खोल दिए गए हैं जबकि उत्तराखण्ड, बिहार समेत अन्य राज्यों में अक्टूबर से स्कूल खुलने हैं. कुछ राज्यों में अभी तक स्कूल खोलने का फैसला नहीं लिया गया है. राजधानी दिल्ली के अलावा यूपी में भी अभी बच्चों के लिए स्कूल खोलने की घोषणा नहीं की गई है.
दिल्ली में अब पैरेंट्स और स्टूडेंट्स स्कूल खोलने के संबंध में किसी जानकारी के इंतजार में हैं. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने इस विषय पर टीचर्स, पैरेंट्स और स्कूलों के प्रिंसिपल आदि से सुझाव मांगे हैं. दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "आसपास के राज्यों में स्कूल और कॉलेज खुल गए हैं. दिल्ली में भी पेरेंट्स स्कूल कॉलेज खुलने को लेकर उत्सुक हैं. क्या स्कूल और कॉलेज खोल देने चाहिए? हम अभिभावकों, स्कूल कॉलेज के प्रिंसिपल से सुझाव जानना चाहते हैं."
शिक्षामंत्री ने लोगों से कहा है कि स्कूल खोलने को लेकर उनके जो भी सुझाव है, उन्हें वे DelhiSchools21@gmail.com पर भेज सकते हैं. शिक्षाविभाग सभी सुझावों पर विचार करने के बाद अपना निर्णय लेगा. संभव है कि सरकारी स्कूलों को बच्चों के साथ खोलने का फैसला जल्द लें. सुझाव भेजने की कोई टाइमलाइन निर्धारित नहीं हैं तो अपने सुझाव बताए गए ईमेल पर जल्द से जल्द भेज दें.