scorecardresearch
 

दिल्‍ली के स्‍कूलों में पढ़ाया जाएगा गीता का पाठ, स्‍कूल खुलने तक ऑनलाइन होंगी क्‍लास

Delhi School News: निगम ने इस्कॉन टेंपल से बच्चों को गीता का पाठ पढ़ाने के लिए यह भी पूछा है कि उनके पास कितना स्टाफ है और वह कितने विद्यालय में एक साथ गीता का पाठ पढ़ाने की प्रक्रिया को शुरू कर सकते हैं. निगम में कुछ 568 स्कूल हैं.

Advertisement
X
Delhi School News:
Delhi School News:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 25 दिसंबर से ही शुरू होंगी क्‍लासेज़
  • इस्‍कॉन टेंपल के साथ किया गया करार

Delhi School News: बच्चों को भारतीय संस्कृति से परिचित कराने के मकसद से दक्षिणी दिल्ली नगर निगम अब बच्चों को गीता का पाठ पढ़ाएगी. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम शिक्षा समिति की अध्यक्षा नीतिका शर्मा ने कहा कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में बच्चों को महीने में हर दो शनिवार गीता का पाठ पढ़ाया जाएगा. निगम के प्राथमिक विद्यालयों ने इस्कॉन टेंपल के साथ करार भी कर लिया है.

Advertisement

नीतिका ने कहा कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम के बजट सत्र में शिक्षा विभाग के द्वारा एक पेश प्रस्ताव को बजट में शामिल कर लिया है. निगम ने बाकायदा इस्कॉन टेंपल से बच्चों को गीता का पाठ पढ़ाने के लिए यह भी पूछा है कि उनके पास कितना स्टाफ है और वह कितने विद्यालय में एक साथ गीता का पाठ पढ़ाने की प्रक्रिया को शुरू कर सकते हैं. निगम में कुछ 568 स्कूल हैं. दिल्ली में ऑमिक्रॉन की बढ़ती संख्या के बीच जब तक स्‍कूल पूरी तरह से नही खुल जाते तब तक गीता पाठ ऑनलाइन ही होगी. 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार बाजपेयी के जन्मदिन के अवसर 25 दिसंबर से इसकी शुरुआत की जायेगी. द्वारका के सेक्टर- 3 में एक स्कूल का नाम CDS बिपिन रावत के नाम पर रखने और शहीदों की जीवन गाथाओं को भी पाठ्यक्रम में शामिल करने का भी प्रस्ताव है जिससे छात्रों में देशभक्ति की भावना पैदा की जा सके. बता दें कि कोरोनाकाल में प्राइवेट स्कूलों के बंद होने से बहुत से बच्चे सरकारी निगम स्कूलों में शिफ्ट हो गए हैं. यही वजह है कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के हर वार्ड में इंग्लिश मीडियम स्कूल खल रहा है.

Advertisement
Advertisement