कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. दिल्ली में भी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. इसी बीच दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने दिल्ली के सभी निजी स्कूलों को आदेश दिया है कि वह इस दौरान कोई भी ऑनलाइन क्लॉस नहीं चलाएंगे. बता दें कि सरकारी स्कूलों में भी गर्मियों की छुट्टी में ऑनलाइन क्लॉस लेने के लिए मना किया गया है.
दरअसल, शिक्षा विभाग को जानकारी मिली थी की गर्मियों की छुट्टी का ऐलान होने के बाद भी कुछ स्कूलों में फिजिकल लर्निंग के नाम पर कक्षाएं चलाई जा रही है. यह जानकारी सामने आने के बाद यह आदेश जारी किया गया है. दिल्ली सरकार द्वारा सभी निजी स्कूलों को इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है.
सर्कुलर में कहा गया है कि कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, दिल्ली में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान किया जा रहा है. जिसके तहत 20 अप्रैल से 9 जून तक गर्मियों की छुट्टियां घोषित की गई. इसके साथ ही, दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में ऑनलाइन और सेमी-ऑनलाइन क्लॉस भी निलंबित रहेंगी.
कई निजी स्कूलों द्वारा गर्मियों की छुट्टियों के बावजूद नियमित रूप से ऑनलाइन शिक्षण गतिविधियों को जारी रखने के मद्देनजर, यह निर्देश दिया गया है कि दिल्ली के सभी निजी स्कूलों में, सरकारी स्कूलों की तरह, ऑनलाइन और सेमी-ऑनलाइन क्लॉस गर्मियों की छुट्टियों के दौरान निलंबित रहेंगी. इसमें यह भी कहा गया है कि ऑनलाइन मोड टीचिंग को जारी रखने वाले टीचिंग स्टॉफ को भी ब्रेक की जरूरत है.